Home टेक Realme 14 Pro 5G में दमदार हैं AI पावर्ड कैमरा फीचर्स! क्या...

Realme 14 Pro 5G में दमदार हैं AI पावर्ड कैमरा फीचर्स! क्या फोटोग्राफर्स और गेमर्स का बन पाएगा पसंदीदा स्मार्टफोन?

Realme 14 Pro 5G: रियलमी के इस दमदार स्मार्टफोन AI पावर्ड कैमरा फीचर्स मिलते हैं। क्या फोटोग्राफर्स और गेमर्स का बन पाएगा पसंदीदा फोन, जानिए इस खबर में पूरी डिटेल।

0
Realme 14 Pro 5G
Photo Credit: Google

Realme 14 Pro 5G: रियलमी 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन ने मिडरेंज सेगमेंट में ढेर सारे फीचर्स के साथ एंट्री ली है। Smartphone का कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक सबकुछ काफी खास है। Realme 14 Pro Series 5G के इस दमदार मॉडल में AI पावर्ड कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। यही वजह है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी का यह वेरिएंट फोटोग्राफर्स का खास फोन साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने गेमर्स के लिए मल्टीटास्किंग जैसी सुविधा दी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

Realme 14 Pro 5G के धमाकेदार AI पावर्ड कैमरा फीचर्स

अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में किसी नए Smartphone को तलाश रहे हैं तो रियलमी 14 प्रो 5जी पर दांव खेल सकते हैं। Realme 14 Pro Series 5G के इस मॉडल में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX882 मुख्य कैमरे के साथ 2MP का मोनोक्रॉम कैमरा दिया गया है।

इसमें बेहतर रेजॉल्यूशन के साथ एआई अल्ट्रा क्लीयरिटी 2.0 की सुविधा मिलती है। इससे ब्लरी फोटो की संभावना कम हो जाती है। साथ ही जूम इन शॉट्स लेने में आसानी होती है। इसके अलावा इसमें एआई स्नैप मोड दिया गया है, जो कि फोटो के अनचाहे हिस्से को हटाने का शानदार काम करता है। वहीं, डिवाइस के आगे की ओर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस वजह से रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी के इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफर्स काफी पसंद कर सकते हैं।

स्पेक्सरियलमी 14 प्रो 5जी
स्क्रीन6.77 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Energy
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

रियलमी 14 प्रो 5जी की शानदार रैम गेमर्स को आएगी पसंद?

वहीं, अगर Realme 14 Pro 5G Smartphone में गेमर्स की बात करें तो उन्हें भी यह मॉडल शानदार लग सकता है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी के इस वेरिएंट में 8GB रैम को बढ़ाकर 14GB तक किया जा सकता है। ऐसा करने से इस स्मार्टफोन में गेमिंग सुविधाजनक हो जाएगी। इसकी वर्चुअल रैम एकसाथ कई ऐप्स को चला सकती है। साथ में 6000mah की बैटरी के साथ एडवांस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। इस तरह से यह फोन गेमर्स के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

Exit mobile version