Home टेक Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G: 2026 में दोनों...

Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G: 2026 में दोनों में से किस प्रीमियम स्मार्टफोन को लेना चाहिए? कैमरा और एआई फीचर्स में कौन रह सकता है बेहतर

Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G: रियलमी 16 प्रो 5जी बनाम नथिंग फोन 4ए 5जी में से किस फोन को 2026 में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दोनों में से किसकी खूबियां बढ़िया हैं।

Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G
Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G, Photo Credit: Google

Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G: अगले महीने मतलब जनवरी 2026 में कई फोन कंपनियां अपने दमदार मोबाइल उतारने वाली हैं। इसमें रियलमी का भी नाम शामिल है। रियलमी 16 प्रो 5जी मोबाइल की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इसका आगामी फोन का मुकाबला अपकमिंग नथिंग फोन 4ए 5जी के साथ हो सकता है। ऐसे में नए साल में रियलमी 16 प्रो 5जी बनाम नथिंग फोन 4ए 5जी में से किस मोबाइल को खरीदना बेहतर हो सकता है।

Realme 16 Pro 5G vs Nothing Phone 4a 5G की लॉन्च डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 16 प्रो 5जी मोबाइल को आधिकारिक तौर पर 6 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, नथिंग फोन 4ए 5जी मोबाइल की लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

रियलमी 16 प्रो 5जी को खास बनाती हैं ये खूबियां

अगर रियलमी 16 प्रो 5जी की बात करें, तो इसमें नैचर से प्रेरित डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट आ सकती है। फोन चलाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने का अनुमान है। इसमें 6000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर शामिल किया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर 200एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी शूटर आने का अनुमान है। फोन मेकर इसमें कई एआई फीचर्स दे सकती है। इसमें एआई एडिट जेनि और एडवांस एडिटिंग टूल्स जोड़े जा सकते हैं।

नथिंग फोन 4ए 5जी में मिल सकते हैं ये फीचर्स

उधर, नथिंग फोन 4ए 5जी की खूबियों की बात करें, तो इसमें एक बाक फिर ट्रांसपेरेंट डिजाइन आने की संभावना है। कंपनी इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस जोड़ सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 6500mAh की बैटरी और 65W का वायर्ड चार्जर आ सकता है। पीछे की तरफ 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जबकि आगे सेल्फी के लिए 20एमपी का सेंसर जोड़ा जा सकता है। नथिंग इसमें कई एआई खूबियों को शामिल कर सकती है।

स्पेक्सरियलमी 16 प्रो 5जी की लीक खूबियांनथिंग फोन 4ए 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-128GB12GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच 6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी6500mAh 6500mAh
चार्जर90W 65W
रियर कैमरा200MP+50MP50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP20MP

2026 में किस स्मार्टफोन पर लगाना चाहिए दांव?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि रियलमी 16 प्रो 5जी जनवरी में लॉन्च होगा। मगर नथिंग फोन 4ए 5जी के लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी रियलमी फोन का दाम 30 से 35000 रुपये के करीब रह सकता है। वहीं, नथिंग के अपकमिंग मोबाइल का प्राइस 35 से 40000 रुपये के आसपास रखने की उम्मीद है। फिलहाल दोनों मोबाइल का फैन्स को इंतजार है।

Exit mobile version