सोमवार, मई 13, 2024
होमटेकRealme Festive Days Sale 2023: खुशखबरी! दिवाली से पहले रियलमी की ये...

Realme Festive Days Sale 2023: खुशखबरी! दिवाली से पहले रियलमी की ये सेल करवाएगी सस्ते फोन्स की शॉपिंग, इस दिन होगा आगाज

Date:

Related stories

Realme Festive Days Sale 2023: फेस्टिवल सीजन आने वाला है तो सेल की हर तरफ भरमार है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर तो पहले से ही सेल का बिगुल बजा हुआ है। हालांकि, अब रियलमी की तरफ से भी ग्राहकों को खास तोहफा दे दिया गया है। जी हां, कंपनी की साइट पर सेल को लेकर जानकारी दे दी गई है। इसमें बताया है कि सेल कब शुरू होगी और इसमें क्या कुछ ऑफर्स दिए जाएंगे।

इस दिन शुरू होगी सेल

Realme Festive Days 2023 को लेकर कंपनी की साइट पर जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक ये सेल 26 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी। यानी पूरे 5 दिन ग्राहकों को सस्ते दाम में रियलमी के प्रोडक्ट्स खरीदने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स को शॉपिंग के लिए कम दामों में उपलब्ध करवाए जाएंगे।

सेल के दौरान होगी ऑफर्स की बारिश

Realme Festive Days में चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर अच्छे खासे डिस्काउंट प्रदान किए जाएंगे। यहां HDFC Bank के डैबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। प्रोडक्ट पर दो साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा मिलेगी और MobiKwik से 10 प्रतिशत सुपरकैश छूट मिलेगी। इसके अलावा कूपन्स भी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जहां से भी हजारों रुपये की बचत की जा सकेगी। वहीं अगर आप Cashify एक्सचेंज के तहत स्मार्टफोन चेंज करेंगे तो आपको 500 रुपये की पुराने फोन पर इंस्टेंट छूट दी जाएगी।

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

साइट पर कई स्मार्टफोन्स लिस्ट किए गए हैं। जिन्हें रियलमी फेस्टिव डेज के दौरान काफी कम दाम में लिया जा सकेगा। यहां Realme 5 Pro,Realme 3i, Realme U1, Realme X, Realme 2 Pro और Realme 3 ऑफर्स के साथ मिलेंगे। इसके अलावा यहां रियलमी के पावरबैंक और वायरलेस बड्स 26 अक्टूबर से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें