Realme GT 7 Pro Racing Edition: स्मार्टफोन में कुछ वेरिएंट होते हैं, जो अपनी खास पहचान बनाते हैं। इस कड़ी में जीटी वेरिएंट फोन मार्केट में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आप एक गेमिंग स्मार्टफोन तलाश रहे हैं या फिर मल्टीटास्किंग फोन लेने की सोच रहे हैं तो रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन आपको पसंद आ सकता है। मोबाइल मेकर ने इस फोन की लॉन्च डेट को आधिकारिक कर दिया है। रियलमी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन 13 फरवरी 2025 को बाजार में दस्तक देगा। Realme GT 7 Pro Racing Edition Price पर अच्छी-खासी खोज देखने को मिल रही है। रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन की कीमत अभी अलग-अलग बताई जा रही है।
Realme GT 7 Pro Racing Edition में दी जाएगी 6500mAh की बैटरी
स्मार्टफोन मेकर ने रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन फोन को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है। इस फोन में 6500mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह फोन 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।
कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके यह फोन 16GB RAM, 512GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। Realme GT 7 Pro Racing Edition Price फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री ले सकता है। रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन की कीमत की जानकारी काफी लोगों को हैरान कर सकती है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन की लीक डिटेल |
स्क्रीन | 6.78 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite SoC |
बैटरी | 6500mah |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP |

रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन में धमाका मचा सकता है 32MP का फ्रंट कैमरा
फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन में डार्क ग्रे और ब्लू कलर के साथ कई अन्य रंगों का विकल्प दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की सभी खूबियों की जानकारी रिवील नहीं की है। मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग दमदार स्मार्टफोन में क्लासी बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा आ सकता है। इसकी कीमत 70000 रुपये से शुरू हो सकती है। रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन की कीमत की आधिकारिक डिटेल इसके लॉन्च पर सामने आ सकती है। साथ ही यह फोन सिर्फ चीन के बाजार में पेश किया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है।