Home टेक Realme Narzo 80x Pro 5G: Amazon पर इस दिन ग्रैंड एंट्री लेगा...

Realme Narzo 80x Pro 5G: Amazon पर इस दिन ग्रैंड एंट्री लेगा स्मार्टफोन का नया किंग, 6000mAh की बैटरी के साथ VC कूलिंग सिस्टम मचाएगा तहलका!

Realme Narzo 80x Pro 5G: नार्जो सीरीज के तहत रियलमी अपने 2 पावरफुल मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये दोनों ही फोन Amazon पर ग्रैंड एंट्री लेंगे।

Photo Credit: Realme

Realme Narzo 80x Pro 5G: जल्द आ रहा है स्मार्टफोन का नया किंग, जी हां, आपने सही पढ़ा। ऐसा इसलिए, क्योंकि फोन मेकर रियलमी मिडरेंज कैटेगरी में धूम मचाने के लिए तैयार है। रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी, रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी की लॉन्च की डेट सामने आ गई है। नार्जो सीरीज के इन दोनों ही स्मार्टफोन को 9 अप्रैल 2025 को Amazon के साथ आधिकारिक साइट पर लॉन्च किया जाएगा। बस कुछ दिन बाद ही रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी और Realme Narzo 80 Pro 5G फोन मार्केट के नए किंग बन सकते हैं। अमेजन साइट पर इन दोनों को टॉप फीचर्स के साथ पोस्ट कर दिया गया है। इन दोनों ही फोन में ढेर सारे एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है।

Realme Narzo 80x Pro 5G को खास बनाएगा VC कूलिंग सिस्टम

स्मार्टफोन मेकर रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का अल्ट्रा चार्जर दिया जाएगा। इसके साथ ही दोनों ही फोन में VC कूलिंग सिस्टम यूजर्स की बड़ी परेशानी को दूर रखेगा। अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं, तो Realme Narzo 80 Pro 5G के साथ रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी पर भी दांव लगा सकते हैं। यह दोनों ही फोन भारी गेमिंग के बाद भी जल्दी गर्म नहीं होंगे। Amazon के मुताबिक, इसके प्रो वेरिएंट को 20 हजार रुपये के भीतर लाएगा। वहीं, 80एक्स प्रो 5जी को 13 हजार रुपये के सेगमेंट में उतारा जाएगा। अमेजन पर इन दोनों ही मोबाइलों को गेमिंग के लिए काफी मुफीद बताया है।

Photo Credit: Realme
स्पेक्सरियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी की लीक डिटेल्सरियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटDimensity 6400Dimensity 7400
बैटरी6000mAh 6000mAh
स्क्रीन6.78 इंच6.78 इंच
रियर कैमरा50MP+50MP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP32MP
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz

रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी में मिलेगी 4500 निट्स की धांसू ब्राइटनेस

गेमिंग फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो Realme Narzo 80x Pro 5G एक तगड़ा विकल्प साबित हो सकता है। इस वेरिएंट में Dimensity 6400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही कर्व डिस्प्ले के साथ 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं, रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी मॉडल में Dimensity 7400 प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा। इस मॉडल में भी 4500 निट्स की ब्राइटनेस को जोड़ा जाएगा। Amazon पर इन दोनों ही फोन को 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ उतारा जाएगा। Realme Narzo 80 Pro 5G फोन नार्जो सीरीज का थोड़ा प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है। अमेजन पर इसे एआई स्मार्ट सिग्नल फीचर के साथ लाया जाएगा।

Exit mobile version