शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमटेक2025Realme P4X 5G: फुल HD-LCD स्क्रीन, 7000mAh की बैटरी और क्रिस्टल क्लियर...

2025Realme P4X 5G: फुल HD-LCD स्क्रीन, 7000mAh की बैटरी और क्रिस्टल क्लियर कैमरा,16000 से कम कीमत पर भारत में आया बेहद हाईटेक फोन

Date:

Related stories

Realme P4X 5G: रियलमी के स्मार्टफोन भारत में काफी बिकते हैं। इसकी वजह इसमें मिलने वाले पावरफुल फीचर्स और किफायती बजट है। अपने इन्हीं यूजर्स को देखते हुए कंपनी ने पी सीरीज में एक और पावरफुल 5जी फोन पेश कर दिया है। रियलमी पी 4एक्स को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है। रियलमी पी 3एक्स की सक्सेस के बाद इसे उतारा गया है। इस फोन की स्क्रीन, कैमरा और बैटरी महंगी कीमतों में आने वाले फोन की तरह है। खास बात ये है कि, रियलमी का ये खास फोन 15499 की शुरुआती कीमत में उतारा गया है।

Realme P4X 5G फोन की कीमत और स्टोरेज वेरियंट

रियलमी पी 4एक्स 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 3 स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15499 रुपए रखी गई है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपए है। वहीं, 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज को 17999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। ये एक बजट फ्रेंडली फोन है , जिसमें प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं।

Realme P4X 5G के फीचर्स की खासियत

रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन के फीचर्स और खासियत पर नजर डालें तो 7,000mAh बैटरी के साथ 45W का सुपरफास्ट चार्जर दे रहा है। वहीं, पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra का प्रोसेसर मिल रहा है। इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोटो और वीाडियोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा मिल रहा है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा, 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा हैं। बजट में वीसी कूलिंग देने वाला रियमी का ये इकलौता फोन है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें 1P54 की रेटिंग दी गई है। ये एंड्रॉयड 15 के Realme UI 6.0 पर ऑपरेट करता है।

रियलमी पी 4एक्स 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनरियलमी पी 4एक्स 5जी
बैटरी/चार्ज7,000mAh बैटरी के साथ 45W का सुपरफास्ट चार्जर से लैस है।
डिस्प्ले6.72 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15 के Realme UI 6.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 Ultra का प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा, 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन की पहली सेल 10 दिसंबर 2025 से ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक साइट पर शुरु होगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories