Home टेक Recharge Plan: Jio और Airtel में कौन दे रहा है फ्री Netflix...

Recharge Plan: Jio और Airtel में कौन दे रहा है फ्री Netflix एक्सेस, डिटेल जानकर खुश हो जाएगा मन!

Recharge Plan: Jio और Airtel में से कौन सी कंपनी फ्री Netflix एक्सेस देती है। इस खबर में जानिए इसके लिए कितना रिचार्ज करवाना होगा।

0
Recharge Plan
Recharge Plan / Google

Recharge Plan: नया साल 2025 शुरू होने में बस कुछ घंटों की देरी है। ऐसे में अगर आप अपने मनोरंजन को बढ़ाने के लिए किसी रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आप सही खबर पर आए हैं। आपको जानकर हैरान हो सकती है कि Netflix का फायदा फ्री में Jio और Airtel दे रहे हैं। अगर आपका मोबाइल रिचार्ज समाप्त हो गया है या फिर होने वाला है तो आप जियो और एयरटेल Recharge Plan से काफी लाभ उठा सकते हैं।

Recharge Plan में फ्री Netflix एक्सेस

टेलीकॉम मार्केट में कई कंपनियां मौजूद हैं, जो काफी कम दाम पर अनलिमिटिड वॉयस कॉल, एसएमएस समेत कई अन्य फायदें भी देती हैं। मगर मुफ्त में Netflix एक्सेस मिलना बहुत कम रिचार्ज प्लान में संभव है। अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां Netflix का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देती है।

जियो प्रीप्रेड यूजर्स को Netflix के साथ दो प्लान ऑफर करती है। वहीं, Airtel प्रीप्रेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। मगर दोनों में से किसमें अधिक लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Jio Recharge Plan में मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio 1299 रुपये में Netflix का एक्सेस देता है। इस प्लान का लाभ 84 दिनों के लिए होगा। इसमें 168GB कुल डेटा मिलेगा। यूजर्स इस प्लान के तहत 2GB प्रति दिन खर्च कर सकेंगे। प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉल और रोजाना के 100 एसएमएस दिए जाएंगे। जियो के इस प्लान में Netflix का लाभ सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर ही मिलेगा। इसके अलावा जियो सब्सक्रिप्शन मिलेगा, मगर जियो प्रीमियम के लिए अलग से खर्च करना होगा। यह पैक प्रीप्रेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

दूसरी तरफ, अगर आप जियो के पोस्टपेड यूजर्स हैं तो आपको 749 रुपये में बेसिक Netflix मोबाइल का फायदा मिल सकता है। यह एक फैमिली प्लान है तो इसमें 3 सिम लेनी होगी।

डिटेलJio प्रीप्रेड में मुफ्त Netflix Jio पोस्टपेड में मुफ्त Netflix
कीमत (रुपये)1299- 1799749
पैक वैधता84 दिन- 84 दिनबिल की डेट तक
कुल डेटा 168GB- 252GB100 GB
रोजाना का डेटा 2GB- 3GB———-
वॉयस अनलिमिटिड -अनलिमिटिड अनलिमिटिड
SMS प्रति दिन100 – 100 100

Airtel Recharge Plan में ऐसे मिलेगा फ्री Netflix

वहीं, दूसरी तरफ प्रीप्रेड यूजर्स को Airtel 1499 रुपये में Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन देता है। इसकी वैधता 84 दिनों तक रहती है। इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉल और रोजाना के 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही ग्राहक रोजाना 3GB तक का 5G डेटा खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में Apollo 24|7 Circle और मुफ्त हैलोट्यून की सुविधा भी मिलती है।

उधर पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 1199 रुपये में बेसिक Netflix प्लान मिलता है। यूजर्स को इसमें 150GB 5G डेटा और अनलिमिटिड वॉयस कॉल और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसके साथ अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी मुफ्त एक्सेस मिलता है।

डिटेलAirtel प्रीप्रेड में मुफ्त Netflix Airtel पोस्टपेड में मुफ्त Netflix
कीमत14991199
पैक वैधता84 दिनबिल की डेट
कुल डेटा ———150GB
रोजाना का डेटा 3GB —————
वॉयस अनलिमिटिड अनलिमिटिड
SMS प्रति दिन100 100

कौन से Recharge Plan में ज्यादा फायदा?

अगर आप Jio के प्रीप्रेड यूजर्स हैं तो आसानी से 1299 रुपये खर्च करके बेसिक Netflix मोबाइल एक्सेस ले सकते हैं। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को 749 में 3 सिम में Netflix का एक्सेस मिल जाएगा।
उधर, Airtel के प्रीप्रेड यूजर्स को बेसिक Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, पोस्टपेड यूजर्स को 1199 रुपये खर्च करने पर बेसिक Netflix मोबाइल का लाभ मिल जाएगा। दोनों के अलग-अलग फायदे और अंतर है। आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version