Home टेक बजट रेंज में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, 16GB रैम के...

बजट रेंज में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ पावरफुल प्रोसेसर और बहुत कुछ है खास

Redmi 13C 5G: रेडमी ने 13सी फोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतार दिया है। इसमें अच्छी बैटरी के साथ ताकतवर प्रोसेसर भी मिलता है। देखें क्या है पूरी डिटेल

0
Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G

Redmi 13C 5G: चीन की मशहूर स्मार्टफोन रेडमी अपने दमदार मॉडल्स के लिए काफी फेमस है। भारतीय फोन बाजार में रेडमी ने अपना नया फोन रेडमी 13सी 5जी (Redmi 13C 5G) लॉन्च कर दिया है। नए साल से पहले अपना फोन बदलने की सोच रहे हैं तो आप एक बार इस फोन के बारे में सोच सकते हैं। रेडमी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं। रेडमी ने 13 सी सीरीज में दो फोन लॉन्च किए हैं। इसमें Redmi 13C और Redmi 13C 5G मॉडल शामिल है।

Redmi 13C के फीचर्स

रेडमी 13सी में 6.74 इंच की स्क्रीन के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस दिया गया है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर मिला है। साथ में यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने 8GB रैम के साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम का भी फीचर दिया है।

इसमें 256GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर में 50MP का एआई मेन कैमरा, 2MP और 2MP सेटअप मिलता है। इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी दी गई है।

Redmi 13C Price

इसे दो कलर ऑप्शन Stardust Black और Star Shine Green में खरीदा जा सकता है। इसके 4GB-128GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये, 6GB-128GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये और 8GB-256GB वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है। इसे 12 दिसंबर से सेल में खरीदा जा सकता है।

Redmi 13C 5G की खूबियां

रेडमी 13सी 5जी फोन में 6.74 इंच की स्क्रीन के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही एंड्रॉइड 13 ओएस दिया गया है। डिवाइस में 5000mah की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर मिला है, इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी मिलता है।

कंपनी ने 8GB रैम के साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम का भी फीचर दिया है। इसमें 256GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 50MP का एआई डबल कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi 13C 5G Price

फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे Startrail Black, Startrail Silver और Startrail Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 4GB-128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये, 6GB-128GB वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये और8GB-256GB वेरिएंट की कीमत 13499 रुपये है। इसे 16 दिसंबर से सेल में खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version