Home टेक Redmi Note 14 SE 5G: बड़ी बैटरी और यूनिक डिजाइन, 50MP के...

Redmi Note 14 SE 5G: बड़ी बैटरी और यूनिक डिजाइन, 50MP के धाकड़ कैमरे के साथ खुश कर सकता है यह स्पेशल फीचर; जानें लीक प्राइस

Redmi Note 14 SE 5G: अपकमिंग रेडमी नोट 14 एसई 5जी स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी और यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। 50MP के धाकड़ कैमरे के साथ इसमें एक स्पेशल फीचर आने की संभावना है।

Redmi Note 14 SE 5G
Photo Credit: Google, Redmi Note 14 SE 5G

Redmi Note 14 SE 5G: काफी लंबे टाइम बाद रेडमी अपना धाकड़ और स्टाइलिश स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। फोन मेकर ने ऑफिशियली बता दिया है कि अपकमिंग फोन इंडिया में कब लॉन्च होगा। साथ ही अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 एसई 5जी को रिवील करते हुए कई धांसू फीचर्स की जानकारी भी साझा कर दी हैं। ऐसे में जो लोग रेडमी के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि रेडमी का नया फोन मिडरेंज कैटेगरी में एंट्री ले सकता है।

Redmi Note 14 SE 5G Launch Date in India

कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 14 एसई 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 28 जुलाई 2025 रखी गई है। इस फोन के फीचर्स लॉन्च के साथ लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकते हैं।

Redmi Note 14 SE 5G Price in India

फोन मेकर ने अपने अपकमिंग फोन को प्रदर्शित करते हुए किलर प्राइस पर जोर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी नोट 14 एसई 5जी की इंडिया में कीमत 20000 रुपये से कम रह सकती है। इसका संभावित दाम 18999 रुपये से शुरू हो सकता है।

रेडमी नोट 14 एसई 5जी में मिलेगा डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट

स्मार्टफोन निर्माता ने बताया है कि अपकमिंग Redmi Note 14 SE 5G फोन में 5110mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ टर्बो चार्जर आने की संभावना है। साथ ही TUV टेस्टिड 4 साल की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें 300 फीसदी वॉल्यूम बूस्ट का सपोर्ट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम दी जाएगी।

स्पेक्सरेडमी नोट 14 एसई 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 7025 Ultra
रैम-स्टोरेज8GB+256gb
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी 5110mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

रेडमी नोट 14 एसई 5जी में मिल सकता है दमदार कैमरा मॉड्यूल

वहीं, फोन कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग फोन Redmi Note 14 SE 5G में 50MP Sony LYT-600 का मेन कैमरा मिलेगा। रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलने की संभावना है। इसके फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा आने की उम्मीद है। यह फोन 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। फोन को देखने से पता चलता है कि इसका बैक डिजाइन काफी आकर्षक रहने वाला है। ऐसे में यह फोन आते ही काफी लोगों का पसंदीदा बन सकता है।

Exit mobile version