Home टेक Redmi Note 15 5G: जल्द देगा दस्तक, क्या मार्केट पर राज करेगा...

Redmi Note 15 5G: जल्द देगा दस्तक, क्या मार्केट पर राज करेगा रेडमी का पावरफुल स्लिम फोन? किलर डिजाइन और परफॉर्मेंस उड़ाएंगे गर्दा

Redmi Note 15 5G: रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसमें शक्तिशाली फीचर्स के साथ आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है।

Redmi Note 15 5G
Redmi Note 15 5G, Photo Credit: Google

Redmi Note 15 5G: स्मार्टफोन की मिडरेंज सेगमेंट में रेडमी का नया फोन जल्द ही धमाका करने वाला है। जी हां, रेडमी नोट 15 5जी फोन को किलर डिजाइन और फीचर्स के साथ लाने की संभावना है। इंटरनेट पर इसकी कई खूबियां छाई हुई हैं। ऐसे में कुछ ताजा रिपोर्ट्स आपको बेहद खुश कर सकती हैं। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि यह आगामी फोन आते ही फोन मार्केट का नया किंग बन सकता है।

Redmi Note 15 5G फोन इस दिन होगा लॉन्च

फोन निर्माता के मुताबिक, रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल को भारत में 6 जनवरी, 2026 सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी उतारा जाएगा।

कितनी रह सकती है रेडमी नोट 15 5जी की कीमत

उधर, अपकमिंग रेडमी नोट 15 5जी फोन की कीमत को लेकर इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका प्राइस मिडरेंज कैटेगरी में रखा जाएगा। ताजा लीक्स की मानें, तो इसका दाम 22999 रुपये से लेकर 24999 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है।

लुभावना डिजाइन आते ही जीत लेगा लाखों दिल

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी रेडमी नोट 15 5जी फोन को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में लाने की योजना है। इसमें कर्व्ड बॉडी के साथ बैक साइड पर बीच में स्क्वेयर-शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें दमदार ड्यूल कैमरा सेटअप आने का अनुमान है। फोन के पीछे की तरफ रेडमी की ब्रांडिंग रखी जा सकती है। ऑवरऑल मोबाइल काफी स्टाइलिश और लुभावना रह सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट को शामिल करने की उम्मीद है।

स्पेक्सरेडमी नोट 15 5जी की संभावित खूबियां
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर45W
बैक कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP

धाकड़ फीचर्स मचा सकते हैं तबाही

वहीं, कुछ अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो बताया गया है कि रेडमी नोट 15 5जी में 6.77 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर आने की उम्मीद है। मोबाइल के पीछे की ओर, 50एमपी का एआई पावर्ड कैमरा और 2एमपी का मेक्रो लेंस जोड़ा जा सकता है। आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी शूटर आने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने किसी फीचर को आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version