गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमटेकRedmi Pad 2 Pro 5G: नहीं होगा पछतावा! दुनिया की सबसे बड़ी...

Redmi Pad 2 Pro 5G: नहीं होगा पछतावा! दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी वाले पैड को स्पेशल बनाते हैं एआई पावर्ड फीचर्स; उठाएं बंपर डिस्काउंट का फायदा

Date:

Related stories

Redmi Pad 2 Pro 5G: रेडमी कंपनी ने बीते दिन अपना दमदार पैड लॉन्च किया। रेडमी पैड 2 प्रो 5जी को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें सबकुछ प्रो रखा गया है। यानी इसके सभी फीचर्स ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हैं। इसमें अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर और दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी क्षमता को शामिल किया है। ऐसे में अगर आप अपने डेली ऑफिश काम और एजुकेशन के लिए किसी शानदार पैड को तलाश रहे हैं, तो इस पर दांव लगा सकते हैं।

Redmi Pad 2 Pro 5G पर उठाएं बंपर ऑफर का लाभ

फोन मेकर ने बताया है कि रेडमी पैड 2 प्रो 5जी का दाम 29999 रुपये रखा गया है। मगर छूट के बाद इसे 24999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई अन्य बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी सेल 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी में मिलती है सबसे बड़ी बैटरी

कंपनी ने बताया है कि रेडमी पैड 2 प्रो 5जी को प्रोडक्टविटी, क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट के मकसद से विकसित किया गया है। इसमें 12000mAh की बैटरी के साथ यूएसबी फास्ट चार्जिंग को जोड़ा है। यही वजह है कि यह पैड यूजर्स की पहली पसंद बन सकता है। साथ ही इसमें पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 को शामिल किया गया है। इसमें सिंगल कोर शामिल किया गया है, जो कि काफी तगड़ी परफॉर्मेंस और स्पीड प्रदान करता है। इसमें 12.1 इंच की 2.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। साथ ही इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन के साथ क्वॉड स्पीकर मिलता है।

स्पेक्सरेडमी पैड 2 प्रो 5जी
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7एस जेन 4
रैम-स्टोरेज6GB-256GB
डिस्प्ले12.1 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी12000mAh
चार्जर27W
रियर कैमरा8MP
सेल्फी कैमरा8MP

रेडमी पैड 2 प्रो 5जी के एआई स्पेक्स बनाएंगे दीवाना

इस पैड में कई एआई फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें सर्कल टू सर्च के साथ जेमिनी एआई असिस्टेंस को भी शामिल किया है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे पैड को खोज रहे है, जिसमें एआई की सुविधा शामिल हो, तो आप इसे खरीदना का विचार कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें स्मार्ट पेन भी जोड़ा है, जिसकी मदद से लोग कई काम कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories