Home टेक Samsung Galaxy A17 5G: नो- शेक ट्रिपल कैमरा, AI जेमिनी और...

Samsung Galaxy A17 5G: नो- शेक ट्रिपल कैमरा, AI जेमिनी और पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन हुआ सस्ता, 20 हजार से कम में खरीदें

Samsung Galaxy A17 5G: सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इसे हजारों की छूट पर खरीदी जा सकती है। ये ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल दे रही है।

Samsung Galaxy A17 5G: Picture Credit: Amzon

Samsung Galaxy A17 5G: अगर आप हाईटेक कैमरे और फीचर्स से लैस किसी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये ऑफर सिर्फ आपके लिए ही है। अमेजन सेल पर सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन बहुत ही सस्ते में मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन में नो- शेक ट्रिपल कैमरा, AI जेमिनी और पावरफुल प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। ये फोन आपको बिल्कुल प्रीमियम कैमरे जैसे आनंद देगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन अमेजन सेल पर हुआ सस्ता

अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन 11 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 21999 रुपए वाला फोन 19499 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: Amazon Sale

यहां पर ग्राहक के 2500 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही ये फोन 20 हजार से कम में मिल जाएगा। अमेजन इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य छूट भी दे रहा है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन में मिल रहा खास कैमरा

Samsung Galaxy A17 5G फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP वाइड, 5 MP अल्ट्रा-वाइड और 2 MP मैक्रो लेंस मिल रहा है। इसके कैमरे में जेमिनी एआई दिया गया है। ये लाइव-स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग को स्मूद बनाता है। इसके साथ ही क्रिस्टल क्लियर फोटो को खींचता है। इसमें नो शेक कैमरा मिलता है। इसका ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन हिलने के कारण ब्लर हुए फोटो और वीडियो को खराब होने से बचाता है।

सैमसंग के स्मार्टफोन का प्रोसेसर और अन्य खूबियां

इसका Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर फोन को मल्टी टास्किंग काम करने की परमिशन देता है। फोन की सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। इसमें ऑन-डिवाइस का फीचर मिलता है। अगर आप कॉल मिस कर देते हैं, तब भी वॉइस मेल के ज़रिए आपको मैसेज मिल जाएगा। इससे कॉल करने वाले आपके जवाब न देने पर मैसेज छोड़ सकते हैं। इसका Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर फोन को मल्टी टास्किंग काम करने की परमिशन देता है। अगर आप कॉल मिस कर देते हैं, तब भी वॉइस मेल के ज़रिए आपको मैसेज मिल जाएगा। इससे कॉल करने वाले आपके जवाब न देने पर मैसेज छोड़ सकते हैं। ये फोन Android 15 पर ऑपरेट करता है। फोन की सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है।

Samsung Galaxy A17 5G स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनसैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन
रैम/स्टोरेज8 GB रैम केसाथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.7 इच की Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है।
कैमरा50MP, 5MP , 2MP और 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5000 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसर Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version