रविवार, जुलाई 13, 2025
होमटेकSamsung Galaxy Buds Core: सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स कोर भारत में लॉन्च, दमदार...

Samsung Galaxy Buds Core: सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स कोर भारत में लॉन्च, दमदार साउंड, शानदार फीचर्स; किफायती कीमत

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Buds Core: भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्‍सी बड्स कोर के लॉन्च की घोषणा की। यह गैलेक्‍सी वियरेबल्स सीरीज में एक दमदार नया एडिशन है। गैलेक्‍सी बड्स कोर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सभी को प्रीमियम ऑडियो अनुभव दे सके। इसमें पावरफुल एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (एएनसी), बेहद स्पष्ट कॉल क्वालिटी और स्मार्ट गैलेक्‍सी एआई इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो एंट्री-लेवल ट्रू वायरलेस स्‍टीरियो को एक नया स्तर देते हैं।

Samsung Galaxy Buds Core में तीन हाई-परफॉर्मेंस माइक्रोफोन

गैलेक्‍सी बड्स कोर में नया डायनामिक ड्राइवर लगाया गया है, जो संगीत और मनोरंजन का बेहतरीन और डूब जाने जैसा अनुभव देता है। ये ईयरबड्स गहरे बेस के साथ समृद्ध और स्पष्ट ध्वनि प्रदान करते हैं। फिर चाहे आप म्यूजिक सुन रहे हों, पॉडकास्ट का आनंद ले रहे हों या कॉल पर हों, हर बीट और हर शब्द साफ सुनाई देता है। हर ईयरबड में दिए गए तीन हाई-परफॉर्मेंस माइक्रोफोन, इसे इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कॉल क्वालिटी देने में सक्षम बनाते हैं।

इसका सबसे खास फीचर है गैलेक्‍सी एआई का इंटरप्रेटर टूल, जो आमने-सामने की बातचीत के दौरान रीयल-टाइम, दो-तरफा अनुवाद को सीधे आपके कानों तक पहुंचाता है। फिर चाहे आप सफर में हों, अलग-अलग भाषाओं के लोगों के साथ काम कर रहे हों या किसी नई संस्कृति को समझने की कोशिश कर रहे हों। यह फीचर बातचीत को और भी आसान, सहज और अर्थपूर्ण बना देता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स कोर में स्मार्ट टच कंट्रोल्स

गैलेक्‍सी बड्स कोर को पूरे दिन के आराम और एक्टिव लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें दिए गए सिक्योर-फिट विंगटिप्स हर मूवमेंट में कानों में सुरक्षित और आरामदायक फिट सुनिश्चित करते हैं। ऑडियो कंट्रोल भी बेहद आसान है। केवल एक टैप से म्यूजिक या कॉल को नियंत्रित किया जा सकता है।

यह गैजेट गैलेक्‍सी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट होता है और सैमसंग फाइंड की मदद से कुछ ही पलों में खोजा भी जा सकता है। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल्स और ऑटो-स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप एक साथ कई डिवाइसेज से कनेक्ट होकर आसानी से स्विच कर सकते हैं।

प्रोडक्‍टकीमतऑफर
गैलेक्‍सी बड्स कोर4999 रूपयेकीमत: 417 रूपये प्रति माह से शुरू, 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) का लाभ उपलब्ध।

पेयर-अप ऑफर: जो ग्राहक गैलेक्‍सी A26, गैलेक्‍सी A36 या गैलेक्‍सी A56 खरीदेंगे, उन्हें गैलेक्‍सी बड्स कोर पर 1000 रूपये की सीधी छूट मिलेगी।


गैलेक्‍सी बड्स कोर की बिक्री 27 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जो Samsung.com, अमेज़न और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories