सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकSamsung Galaxy F36 5G: पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में धांसू AI फीचर्स, एक्सचेंज...

Samsung Galaxy F36 5G: पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में धांसू AI फीचर्स, एक्सचेंज ऑफर से हो सकता है फायदा; इस दिन से स्टार्ट होगी सेल

Date:

Related stories

Samsung Galaxy F36 5G: इंडियन स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग अपने किफाएती और फ्लैगशिप दोनों कैटेगरी के स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है। ऐसे में फोन मेकर ने सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी स्मार्टफोन को बजट दाम में उतार दिया है। आप सैमसंग लवर हैं और किसी नए फोन को तलाश रहे हैं, तो इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिल सकता है। इस फोन के आते ही फोन मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है। इसकी वजह है कि पॉकेट फ्रेंडली दाम में धाकड़ एआई खूबियों का मिलना।

Samsung Galaxy F36 5G Price in India

फोन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी की इंडिया में कीमत 15999 रुपये रखी गई है। इसके 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 17499 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट 18999 रुपये रखा गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी की सेल

कंपनी के मुताबिक, Samsung Galaxy F36 5G फोन की सेल सैमसंग और Flipkart शॉपिंग साइट पर 29 जुलाई 2025 से स्टार्ट होगी। इस स्मार्टफोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑफर में कंपनी द्वारा ग्राहकों के पुराने फोन की कंडीशन से जुड़ा कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। साथ ही चुनिंदा बैंकों के कार्ड के जरिए 1000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart

Samsung Galaxy F36 5G Specifications

फोन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी फोन को हाई-फाई बताकर लॉन्च किया है। इसमें एआई पावर्ड एडिट सुझाव, गूगल के साथ सर्कल टू सर्च, नाइट प्रोट्रेट के साथ एआई डेप्थ मोड, जेमिनी लाइव और कई अन्य धमाकेदार एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस और One UI 7 का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी
प्रोसेसरExynos 1380
ओएसएंड्रॉयड 15 ओएस-One UI 7
रिफ्रेश रेट120Hz
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा13MP

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी का कैमरा सेटअप बनाएगा दीवाना

वहीं, Samsung Galaxy F36 5G फोन में पीछे की तरफ 3 कैमरे जोड़े गए हैं। इसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर देखने को मिलता है। इसमें 4K वीडियो के साथ LED फ्लैश दी गई है। साथ ही 13MP का फ्रंट शूटर दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories