Home टेक Samsung Galaxy M17 5G: AI फीचर्स और पावरफुल कैमरे वाला सैमसंग का...

Samsung Galaxy M17 5G: AI फीचर्स और पावरफुल कैमरे वाला सैमसंग का न्यू लॉन्च स्मार्टफोन 19024 की छूट पर खरीदने का मौका,अमेजन दीवाली सेल का ऐसे उठाएं लाभ

Samsung Galaxy M17 5G स्मार्टफोन को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को सस्ता कर दिया गया है। यहां पर इसे हजारों की छूट पर घर लाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए अमेजन की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

Samsung Galaxy M17 5G : Picture Credit: अमेजन

Samsung Galaxy M17 5G: सैमसंग ने अभी हालहि में अपने एक बेहद शानदार बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 17 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी पहली सेल शुरु हो चुकी है। सैमसंग के इस नए लॉन्च फोन की ऑरिजनल कीमत 19499 रुपए है लेकिन इसमें कई ऑफर डील मिल रहे हैं। जिसकी वजह से इसे सिर्फ 475 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेता है तो इस पर पूरे 19024 रुपए बचाए जा सकते हैं। दीवाली की सेल में इससे अच्छा कोई दूसरा विकल्प शायद ही आपको मिलेगा। सैमसंग ने 10 अक्टूबर 2025 को इसे लॉन्च किया है।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल सस्ता हुआ Samsung Galaxy M17 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में हालहि में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M17 5G स्मार्टफोन 19 फीसदी छूट पर मिल रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन सेल

इस डिस्काउंट के बाद ये 19499 रुपए की जगह 15749 रुपए में मिल रहा है। यहां पर ग्राहक के 3750 रुपए बचेंगे। एचडीएफसी के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की 1574 रुपए की अन्य छूट मिल रही है। जिसके बाद ये 14175 रुपए में मिलेगा। अमेजन सेल अपने ग्राहकों को 14650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस डील के बाद ये सिर्फ 475 रुपए में मिल सकता है। यहां पर ग्राहक को सभी छूट मिलाकर 19024 की बचत करने का अवसर मिल रहा है। लेकिन इसके लिए अमेजन के डिस्काउंट और ऑफर की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

सैमसंग के बजट फ्रेंडली फोन के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी फोन की खासियत पर नजर डालें को इसमें Google और Gemini Live का एआई मिलता है। इसकी मदद से कई सारे क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं। इसमें Circle to Search सहित तमाम सारे एआई टूल मिलते हैं। वहीं, Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग का ये मिड रेंज स्मार्टफोन One UI 7.0 Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं। इससे फोन को फास्ट और स्मूद स्पीड मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS (F1.8) का मैन वाइड एंगल कैमरे के साथ 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो एंगल कैमरा, 13MP (F2.0) सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे से FHD की क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। Samsung Galaxy M17 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 5000mAh बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में यूजर की सेफ्टी के लिए टैप एंड पे और नॉक्स सिक्योरिटी सैमसंग वॉलेट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम17 5 जी स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

फीचरसैमसंग गैलेक्सी एम17 5 जी स्मार्टफोन
डिस्प्ले6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
बैटरी/ चार्जर5000mAh बैटरी और 25W के फास्ट चार्जर से लैस है।
प्रोसेसर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
One UI 7.0 Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
कैमरा50MP OIS (F1.8) का मैन वाइड एंगल कैमरे के साथ 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो एंगल कैमरा, 13MP (F2.0) सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम17 5 जी स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version