Home टेक Samsung Galaxy S23 Series की कीमत को देख उछल पड़े यूजर्स, बोले...

Samsung Galaxy S23 Series की कीमत को देख उछल पड़े यूजर्स, बोले ये क्या हो गया?

0

Samsung Galaxy S23 Series: दक्षिण कोरिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी Samsung अपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की सीरिज को मार्केट में पेश करती रहती है। यूजर्स इसे खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड भी रहते हैं। भारत में भी Samsung के काफी स्मार्टफोन्स को खरीदा जाता है। यही कारण है कि, यूजर्स Samsung Galaxy S23 Series का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। इस सीरिज में कंपनी  Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra जैसे फोन्स को मार्केट में पेश करने वाली है। इसके साथ ही  Galaxy Book 3 को भी लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, इस फोन की सीरिज को 1 फरवरी 2023 को मार्केट में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy S23 Series की कीमत

Galaxy S23 Plus89,999 रुपयेसंभावित
Galaxy S23 Ultra97,400 रुपयेसंभावित
 Samsung GalaxY79000 रूपएसंभावित

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में FLIPKART से खरीदें ये INSTANT WATER GEYSER, कड़कड़ाती सर्दी में चुटकियों में गर्म कर देगा पानी

Samsung Galaxy S23 Series के संभावित फीचर्स

प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
बैटरी4700mAh 
चार्जर25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
डिस्प्ले6.1 इंच का डिस्प्ले
कैमराफ्रंट साइड में 12MP का सेल्फी कैमरा / बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस
लॉन्च1 फरवरी
वेरियंटSamsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra 

Samsung Galaxy S23 Series में क्या है खास?

Samsung Galaxy S23 Series एक काफी अच्छी सीरिज है। जिसमें दमदार कैमरे के साथ काफी अच्छा प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस फोन को 1 फरवरी 2023 को मार्केट में उतारा जाएगा। अभी तक कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स और कीमत को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इन्ही फीचर्स के साथ कंपनी इस सीरिज को मार्केट में पेश कर सकती है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version