रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमटेकSamsung Galaxy S24 Ultra 5G : 134999 रुपए के AI स्मार्टफोन को...

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G : 134999 रुपए के AI स्मार्टफोन को 28,100 रुपए में खरीदने का सुनहरा मौका, अमेजन ऑफर ने खोला खजाना

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G : सैमसंग के सबसे पावरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन की गिनती होती है। ये मोबाइल अपने एआई और बेस्ट कैमरे से लेकर बैटरी सहित तमाम हाईटेक खूबियों के लिए जाना जाता है। अगर आप एप्पल के आईफोन्स को टक्कर देने वाले इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन ऑफर की ये डील आपको इस महंगे फोन को बजट में दिला सकती है। दरअसल, ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 चल रही है। यहां पर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन 134999 रुपए की जगह सिर्फ 28100 रुपए में खरीदने का मौका है। लेकिन इसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन को 28,100 रुपए में खरीदें

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा कीमत 134999 रुपए है। लेकिन ये 45 फीसदी छूट के बाद 73999 रुपए में मिलेगा। इसके बाद ग्राहक एसबीआई कार्ड से पैमेंट करके 10 फीसदी की तुरंत छूट यानी की 7999 रुपए पा सकते है। जिसके बाद ये स्मार्टफोन 66,600 रुपए में मिलेगा। अगर आपके पास पुराना फोन है तो 38500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। यानी की सैमसंग के इस फोन को 28100 रुपए में खरीदा जा सकता है। लेकिन इसके लिए सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन की खूबियां

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन की खूबियों पर नजर डालें तो इसमें 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी जा रही है।इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा मिलता है। गैलेक्सी स्मार्टफोन में अब तक के सबसे ज़्यादा मेगापिक्सल 200MP के साथ AI को जोड़ा गया है। इसका नया प्रोविज़ुअल इंजन ऑब्जेक्ट्स को पहचानकर तुरंत बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। ये रात और दिन में भी क्लीन और क्लियर फोटो खींच सकता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। वही, यूजर की लाइफ इजी बनाने के लिए इसमें Galaxy AI को जोड़ा गया है। जिसकी मदद से नोट्स तैयार कियए जा सकते हैं। इसके साथ ही तमाम भाषाओं को ट्रांसलेट किया जा सकता है। वहीं, किसी भी चीज को ढूंढने में ये काफी मदद करता है। ये फोन एंड्रॉ़यड 14 पर ऑपरेट करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन के फीचर्स

फीचरसैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन
स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.8 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा200MP, 50MP , 12MP, 10MP और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यड 14 पर ऑपरेट करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को लेकर यूजर्स कुछ सवाल अकसर सर्च करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन प्राइज क्या है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो बता दें, ये फोन स्टोरेज वेरियंट के हिसाब से अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories