Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S24 Ultra: Amazon-Flipkart नहीं, Holi 2025 पर यहां मिल रहा...

Samsung Galaxy S24 Ultra: Amazon-Flipkart नहीं, Holi 2025 पर यहां मिल रहा हजारों रुपये का जबरदस्त बेनिफिट, उठाएं डील का फायदा

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S24 Ultra: होली 2025 के मौके पर बहुत सारे लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। ऐसे में कई शॉपिंग साइट कई धाकड़ स्मार्टफोन पर भारी-भरकम छूट देती हैं। आपने Amazon, Flipkart पर कई जबरदस्त डील देखी होंगी। मगर हम आपके लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट से इतर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर छप्पड़फाड़ डील की जानकारी लेकर आए हैं। Holi 2025 से पहले सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर हैरान करने वाला ऑफर मिल रहा है। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फ्लैगशिप AI स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको भारी बेनिफिट मिल सकता है। आइए बिना देर किए डील की डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra पर धांसू एक्सचेंज ऑफर

अक्सर लोगों को Amazon, Flipkart की सेल का इंतजार रहता है। मगर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा AI स्मार्टफोन को फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर हजारों रुपये के लाभ के साथ अपना बनाया जा सकता है। Holi 2025 के अवसर पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन को 70000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

मगर इसके लिए यूजर्स को अपना पुराना स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी को देना होगा। होली 2025 पर सैमसंग के इस क्लासी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेते हैं, तो बैंक ऑफर का भी फायदा मिल सकता है। ऐसे में यह डील अमेजन, फ्लिपकार्ट सेल से काफी बेहतर साबित हो सकती है।

Photo Credit: Samsung
खूबियांसैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी5000mAh
स्क्रीन6.8 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रियर कैमरा200MP+12MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट120Hz

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को स्पेशल बनाती है Snapdragon चिपसेट

एआई फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को Amazon, Flipkart के बजाय कंपनी की साइट से लेना लाभदायक रह सकता है। Holi 2025 के मौके पर कंपनी खास ऑफर दे रही है। ऐसे में आप अमेजन, फ्लिपकार्ट को छोड़कर कंपनी के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। होली 2025 पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन को लेना काफी यादगार साबित हो सकता है।

फोन मेकर ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट दिया है। इसमें 6.8 इंच की धांसू डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट कमाल का स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकती है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलता है। क्वॉड कैमरा सेटअप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories