Home टेक Samsung Galaxy S25 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! एआई खूबियों से लैस फोन...

Samsung Galaxy S25 5G: प्राइस ड्रॉप अलर्ट! एआई खूबियों से लैस फोन पर उठाएं 47300 रुपये तक का लाभ, डील जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे तैयार

Samsung Galaxy S25 5G: सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को फ्लिपकार्ट साइट से 47300 रुपये तक की सेविंग के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन में एआई खूबियों के साथ पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी भी मिलती है।

Samsung Galaxy S25 5G, Photo Credit: Flipkart

Samsung Galaxy S25 5G: सैमसंग का स्मार्टफोन किसी भी प्लेटफॉर्म पर सस्ते में मिलता है, तो लोग उस पर काफी ध्यान देते हैं। इसकी वजह आप जानते ही होंगे। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि सैमसंग के फोन में दमदार एआई खूबियां मिलती हैं। ऐसे में अगर आप सैमसंग के फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट से सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी मोबाइल को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसमें फ्लैगशिप फीचर्स के साथ कई खास एआई खूबियां दी हैं। इससे यूजर्स का काम आसान हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 5G पर ऐसे मिल सकता है 47300 रुपये तक का डिस्काउंट

शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी मोबाइल को 80999 रुपये के साथ उतारा गया है। इस पर फिलहाल कोई डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध नहीं है। मगर ग्राहक इसे कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स के साथ खरीद सकते हैं।ऐसे में इस प्रीमियम फोन को थोड़ी सी छूट के साथ अपना बनाया जा सकता है।

Photo Credit: Flipkart

हालांकि, इस पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान कर रही है। इस फोन को 47300 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। मगर इसके लिए अपने एक पुराने फोन को सही कंडीशन के साथ जमा करना होगा। साथ ही ग्राहकों को सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपने इलाके का पिनकोड डालकर ऑफर की जांच करनी होगी। अगर आपके पिनकोड पर एक्सचेंज ऑफर मिलता है, तो आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा। ऐसे में सैमसंग का यह फोन 33699 रुपये में आपका हो सकता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.2 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर25W
रियर कैमरा50MP+12MP+10MP
सेल्फी कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी में एआई के साथ मिलते हैं ढेर सारे लाजवाब फीचर्स

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी मोबाइल के फीचर्स की बात करें, तो इसमें भर-भरकर दमदार खूबियां दी गई हैं। फोन मेकर ने इसमें गूगल के साथ सर्कल टू सर्च की सुविधा दी है। इससे इमेज, वीडियो या टेक्स्ट के जरिए तुरंत रिजल्ट मिलता है। इसके अलावा, गैलेक्सी एआई के कई टूल्स भी दिए गए हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6.2 इंच की डायनैमिक डिस्प्ले जोड़ी गई है। इससे यूजर्स को काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट शूटर सेंसर मौजूद है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version