Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge 5G: गिर गए सैमसंग के हाईटेक AI स्मार्टफोन...

Samsung Galaxy S25 Edge 5G: गिर गए सैमसंग के हाईटेक AI स्मार्टफोन के दाम, 109999 की जगह सिर्फ 41660 रुपए में खरीदें, फ्लिपकार्ट से ऐसे खरीदें

Samsung Galaxy S25 Edge 5G फोन ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर 109999 की जगह सिर्फ 41660 रुपए में मिल रहा है। ये एक प्रीमियम फीचर्स से लैस फोन है। जिसे सस्ते में खरी दने का मौका मिल रहा है।

Samsung Galaxy S25 Edge 5G: पिक्चर क्रेडिट फ्लिपकार्ट सेल

Samsung Galaxy S25 Edge 5G: सैमसंग का प्रीमियम एआई सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। इसे 109999 रुपए की जगह सिर्फ 41660 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। सैमसंग ने इस फोन को 13 मई 2025 को लॉन्च किया था। लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे ग्राहक अगर ज्यादा कीमत होने के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इस डील के लिए सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

Samsung Galaxy S25 Edge 5G स्मार्टफोन की कीमत और फ्लिपकार्ट सेल ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी स्मार्टफोन ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर सस्ता हो गया है। यहां पर ये एआई स्मार्टफोन 18 फीसदी की छूट पर मिल रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट

इस ऑफर के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी फोन 109999 रुपए की जगह 89999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 20000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एक्सिस या फिर एसबीआई के कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य 4499 रुपए की बचत की सकती है। इसके बाद ये 85500 रुपए में मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस मोबाइल पर 43840 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसके बाद ये 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला फोन 41660 रुपए में मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के हाई-स्पीड Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस फोन है। इसकी मदद से गेमर्स को काफी अच्छी स्पीड मिलती है। इसमें हाईटेक कैमरा सिस्टम मिलता है। इसके 200 एमपी रियर कैमरे में एआई प्रोविजुअल इंजन मिलता है। ये रात और दिन में क्लीन और क्लियर फोटो, वीडियो बनाने में मदद करता है। इसमें ऑटो ट्रिम बटन दिया गया है। यूजर अपनी वीडियो को मिक्स करके आसानी से इंस्टाग्राम रील बना सकते हैं। सैमसंग के इस फोन की सबसे अच्छी कासियत ये है कि, इसमें पर्सनल डेटा इंजन का फीचर दिया गया है। इससे यूजर की निजी जानकारी सुरक्षित रहती है। ये डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और Knox Vault के साथ आपके डिवाइस पर सेव कर देता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.657 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा200MP, 12MP, 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी3900 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर ऑपरेट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज 5जी स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version