Home टेक Nubia Z80 Ultra: परफॉर्मेंस का मास्टर और बैटरी का नया किंग, हाईटेक...

Nubia Z80 Ultra: परफॉर्मेंस का मास्टर और बैटरी का नया किंग, हाईटेक स्पेक्स के साथ स्मार्टफोन ने ली धमाकेदार एंट्री; खूबियों से नहीं हटेंगी नजरें!

Nubia Z80 Ultra: पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरा सेटअप और हाईटेक प्रोसेसर के साथ नूबिया जेड 80 अल्ट्रा फोन ने मार्केट में जोरदार एंट्री ले ली है। इसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है।

Nubia Z80 Ultra
Nubia Z80 Ultra, Photo Credit: Google

Nubia Z80 Ultra: पिछले कुछ दिनों में आपने नूबिया कंपनी का नाम काफी सुना होगा। अगर आप स्मार्टफोन की जानकारी रखते हैं, तो आपको यह नाम किसी वेबसाइट या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आया होगा। दरअसल, इस फोन कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में तहलका मचा दिया है। ‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया जेड 80 अल्ट्रा मोबाइल को फुल पावरहाउस खूबियों के साथ चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी खूबियां जानकर आपके होश उड़ सकते हैं।

Nubia Z80 Ultra का कितना है प्राइस

रिपोर्ट के अनुसार, नूबिया जेड 80 अल्ट्रा फोन को लगभग 61630 रुपये के साथ चीन में उतारा गया है। यह इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम लगभग 65325 रुपये है। इस फोन को 6 नवंबर 2025 को ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसकी पहली सेल 18 नवंबर से स्टार्ट होने की उम्मीद है। हालांकि, इस फोन की भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

नूबिया जेड 80 अल्ट्रा में मिलती है धाकड़ चिपसेट

फोन मेकर ने नए नवेले मोबाइल नूबिया जेड 80 अल्ट्रा में डिस्प्ले से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ बढ़िया रखा है। इसमें सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 को शामिल किया गया है। साथ एंड्रॉयड 16 ओएस और इनहाउस ओएस का सपोर्ट रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस नए प्रोसेसर में एआई खूबियों को भी इंटीग्रेट किया गया है। ऐसे में यूजर्स को काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। फोन को मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए भी काफी आलीशान माना जा रहा है।

स्पेक्सनूबिया जेड 80 अल्ट्रा
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7200mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+64MP
फ्रंट कैमरा16MP

अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा बना सकता है दीवाना

रिपोर्ट के मुताबिक, नूबिया जेड 80 अल्ट्रा मोबाइल में 6.85 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। साथ ही 7200mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। वहीं, फोन के बैक पर 50MP का ओम्मीविजन मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलता है। आगे की तरफ, 16MP का अंडर डिस्प्ले सेल्फी शूटर लेंस शामिल किया गया है। इससे काफी कमाल की सेल्फी फोटो आ सकती है।

Exit mobile version