Samsung Galaxy S25 FE: सैमसंग अपने विरोधियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं देना चाहता है। जी हां, सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में फोन मेकर एक और धमाकेदार फोन लाने की तैयारी कर रही है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की। इस फोन की इंटरनेट पर काफी खूबियां चर्चा बटोर रही हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग एक बार फिर अपने स्मार्टफोन में धाकड़ कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
Samsung Galaxy S25 FE Specifications Have Been Leaked Online
सोशल मीडिया पर सैमसंग के आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की ऑनलाइन लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स में दावा किया गया है कि इसमें 50MP का ऑप्टिकल जूम लेंस दिया जा सकता है। इस वजह से फोन का कैमरा बेहतर फोटो दे सकता है। वहीं, 12MP का टेलीफोटो सेंसर और 10MP का अल्ट्रावाइड कैमरा आने की संभावना है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई में मिल सकता है एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट
वहीं, कई अन्य लीक खबरों में दावा किया गया है कि अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE में एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में सैमसंग का आगामी फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है। इसके साथ फोन मेकर गैलेक्सी AI के एडवांस फीचर्स भी शामिल कर सकती हैं। इसके गैलेक्सी एआई फीचर्स में एआई असिस्ट, एआई मैजिक एडिटर, एआई इरेजर, सर्कल टू सर्च और लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत कई दमदार विकल्प मिल सकते हैं।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | Exynos 2400e |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 4700mAh |
रियर कैमरा | 50MP+12MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
Samsung S25 FE Price in India
इंटरनेट पर घूम रही तमाम लीक खबरों में बताया गया है कि सैमसंग का अपकमिंग फोन प्रीमियम कैटेगरी में एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की इंडिया में कीमत 50 से 60000 रुपये के करीब हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 FE Launch Date in India
कई हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो बताया गया है कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई फोन इस साल पेश किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की इंडिया में लॉन्च डेट सितंबर से अक्तूबर के आसपास आने की संभावना है। मगर अभी सैमसंग ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।