Home टेक Samsung Galaxy S25 Plus 5G: आईफोन 17 को टक्कर देने वाला सैमसंग...

Samsung Galaxy S25 Plus 5G: आईफोन 17 को टक्कर देने वाला सैमसंग का फोन हुआ सस्ता, 512GB स्टोरेज मॉडल 111999 नहीं सिर्फ 40699 में खरीदें

Samsung Glaxy S25 Plus 5G: आईफोन 17 को टक्कर देने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस फोन सस्ता हो गया है। ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसके दामों को गिरा दिया है। 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल सस्ते में खरीद सकते हैं।

Samsung Glaxy S25 Plus 5G: Picture Credit: Flipkart Sale

Samsung Galaxy S25 Plus 5G: एप्पल के आईफोन 17 को बहुत ही कम स्मार्टफोन टक्कर दे पाते हैं। लेकिन जो देते हैं वो वाकई में प्रीमियम फीचर्स से लैस होते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस फोन भी इन्हीं में से एक है। खास बात ये है कि, यूजर्स की डिमांड को देखते हुए इस मोबाइल की कीमतों में कटौती कर दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस एआई स्मार्टफोन पर हजारों की छूट मिल रहा है। ये ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल दे रही है। यहां से इस 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 111999 रुपए की जगह 40699 रुपए में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G की कीमत और फ्लिपकार्ट ऑफर

फ्लिपकार्ट सेल पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन 21 फीसदी छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 1 लाख 11 हजार 999 रुपए की जगह 87999 रुपए में मिल रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 24000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की बचत भी कर सकते हैं। वहीं, इस पर 47300 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट के सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेता है तो इसे 40699 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन की बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा

सैमसंग के इस फोन में साउंड स्टूडियो का फीचर मिलता है। ऑडियो इरेज़र की मदद से अपने वीडियो से अनचाहे बैकग्राउंड शोर को आसानी से हटाया जा सकता है। ये आवाज को क्लियर बनाता है। इस फोन में पर्सनल डेटा की सुरक्षा का विकल्प भी मिलता है। इसकी मदद से डेटा को एन्क्रिप्ट करके Knox Vault में सुरक्षित रखा जा सकता है।शानदार वीडियोग्राफी के लिए 10-बिट HDR में शूटिंग का विकल्प भी मिलता है। इसमें 50MP, 10MP , 12MP और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें एआई भी दिया गया है। इसकी मदद से क्लीन और क्लियर फोटो और वीडियो बनाए जा सकते हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 4900 mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

फीचरसैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.7 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP,10MP, 12MP और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैट4900 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर8 Elite प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version