Saturday, March 22, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25 Ultra की नाइटफोटोग्राफी क्या एस24 अल्ट्रा मॉडल से बेहतर?...

Samsung Galaxy S25 Ultra की नाइटफोटोग्राफी क्या एस24 अल्ट्रा मॉडल से बेहतर? यहां जानें दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 Ultra: अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। काफी लोग नाइटफोटोग्राफी के लिए मोबाइल कैमरा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन में कमाल का एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस खबर में जानिए क्या Samsung Galaxy S24 Ultra भी दमदार नाइटफोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है या नहीं। इससे आपको सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और एस25 में से किसी एक का चुनाव करने में आसानी हो जाएगी।

Samsung Galaxy S25 Ultra और एस24 अल्ट्रा की नाइटफोटोग्राफी

अगर आप स्मार्टफोन से नाइटफोटोग्राफी करना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। सैमसंग ने दावा किया है कि इस फोन के जरिए बहुत कम ब्लरीनेस के साथ अंधेरे में भी नाइटफोटोग्राफी की जा सकती है। सैमसंग के मुताबिक, नाइटफोटोग्राफी के लिए 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा फोटो की काफी बारीक डिटेल भी देता है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि टेलीफोटो कैमरे से फोटो को किसी भी एंगल से क्लीयर ढंग से कैप्चर किया जा सकता है।

वहीं, Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें, तो इस फोन के जरिए यूजर्स को काफी शार्प, ग्रेन फ्री फोटो मिलती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के जरिए नाइटफोटोग्राफी करने के लिए आपको ट्राइपैड की जरूरत पड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन से नाइटफोटोग्राफी करने पर फोटो में थोड़ी ब्राइटनेस देखने को मिलती है। मगर इस दौरान हल्की सी डार्क साइड देखने को मिलती है। इस वजह से फोटो पूरी तरह से क्लीयर नहीं आ पाती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रासैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
डिस्प्ले6.9 इंच6.8 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी5000 mAh5000 mAh
रियर कैमरा200MP+50MP+10MP+50MP200MP+12MP+10MP+ 50MP
सेल्फी कैमरा12MP12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और एस24 अल्ट्रा में से किसे चुनें?

टेक कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra को 200MP के मेन कैमरे से लैस किया है। इसमें फील्ड ऑफ व्यू की भी सुविधा मिलती है। 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50MP और 10MP के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में भी 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। हालांकि, कंपनी ने इसमें 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया था। इसके साथ 10MP और 50MP का फोकल लैंथ सेंसर भी आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले एस25 अल्ट्रा से नाइटफोटोग्राफी अधिक बेहतर ढंग से की जा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories