Samsung Galaxy S26 5G: आईफोन 17 सीरीज की तरह ही सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का इंतजार किया जा रहा है। इंटरनेट पर अभी तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें आगामी फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी को लेकर कई बड़े दावे किए गए हैं। ऐसे में कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एस25 5जी की तुलना में सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी में 5 स्पेशल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अपकमिंग मोबाइल के दाम में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।
कब तक लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S26 5G
कई हालिया लीक्स की मानें, तो फोन मेकर अपनी एस सीरीज को जनवरी 2026 तक इंडियन मार्केट में उतार सकती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे मार्च 2026 तक भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी की संभावित कीमत
वहीं, आगामी सैमसंग फोन की संभावित कीमत की बात करें, तो इसमें इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी का प्राइस लगभग 74999 रुपये वर्तमान में है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी का दाम 79999 रुपये से शुरू हो सकता है।
बदला-बदला सा हो सकता है फोन का डिजाइन
अपकमिंग सैमसंग मोबाइल में पिल शेप कैमरा लुक के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में डिजाइन के मामले में गैलेक्सी एस25 5जी से बेहतर और लुभावना नजर आ सकता है।
परफॉर्मेंस में मिल सकता है खास सुधार
सैमसंग के अपकमिंग फोन में एडवांस खूबियों से लैस लेटेस्ट Exynos 2600 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। साथ ही रैम भी 12GB और स्टोरेज 256GB की मिल सकती है। इससे फोन की परफॉर्मेंस में सुधार आने की गुंजाइश है।
बैटरी क्षमता में इजाफा होने की संभावना
लीक्स के मुताबिक, आगामी फ्लैगशिप फोन में 4500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। अभी गैलेक्सी एस25 5जी में 4000mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है। साथ ही चार्जर को भी फास्ट करने की संभावना है।
क्वॉड नहीं, बल्कि ट्रिपल कैमरा सेटअप?
कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग अपने तूफानी मोबाइल में इस बार 4 की बजाय 3 कैमरे जोड़ सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसमें 12MP का सेल्फी सेंसर नहीं, बल्कि 32MP का फ्रंट शूटर आने की आशंका जताई जा रही है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी की लीक खूबियां |
चिपसेट | Exynos 2600 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 4500mAh |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
गैलेक्सी एआई में दिख सकते हैं नए फीचर्स
उधर, सैमसंग अपने आने वाले मोबाइल में गैलेक्सी एआई की खूबियों को भी अपग्रेड कर सकती है। इससे सर्कल टू सर्च और गैलेक्सी एआई पैक में काफी सुविधा देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।