Home टेक OPPO Reno14 5G या OPPO Reno14 Pro 5G किसे खरीदने में है...

OPPO Reno14 5G या OPPO Reno14 Pro 5G किसे खरीदने में है फायदा ही फायदा? यहां जाने प्रीमियम कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के अंतर

OPPO Reno14 5G या OPPO Reno14 Pro 5G: ओप्पो के ये दोनों ही स्मार्टफोन बहुत ही बेस्ट माने जाते हैं। इनके कैमरे से क्लीन और हाईटेक फोटोज को क्लिक किया जा सकता है। दोनों ओप्पो रेनो 14 5जी सीरीज के बेस्ट फोन हैं।

OPPO Reno14 Pro 5G
OPPO Reno14 Pro 5G: Picture Credit: Google

OPPO Reno14 Pro 5G: ओप्पो रेनो 14 सीरीज को 3 जुलाई 2025 को भारत में पेश किया गया था। इसमें ओप्पो रेनो 14 और ओप्पो रेनो 14 प्रो जैसे दो हाईटेक मॉडल शामिल थे। इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे के कारण पसंद किया जाता है। आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के अंतर और फीचर्स के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों ही फोन्स गूगल के जेमिनी एआई पर चलते हैं। जिससे यूजर कई सारे क्रिएटिव काम तुरंत निबटा सकता है।

ओप्पो रेनो 14 5जी स्मार्टफोन की कीमत और वेरियंट

OPPO Reno14 5G की कीमत 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB की स्टोरेज वेरियंट के हिसाब से रखी गई है। इस फोन को 37999,39999 और 42999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

ओप्पो रेनो 14 प्रो की कीमत और स्टोरेज वेरियंट

ओप्पो रेनो 14 प्रो मॉडल को कंपनी ने सिर्फ दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरियंट में मौजूद है। इस फोन की कीमत 49999 रुपए से लेकर 54999 रुपए तक है।

OPPO Reno14 5G VS OPPO Reno14 Pro 5G स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के अंतर

फीचर OPPO Reno14 5GOPPO Reno14 Pro 5G
डिस्प्ले6.59-इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है।6.83 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले से लैस है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है।MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15-बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।Android 15-बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
बैटरी6,000mAh बैटरी के साथ 80W का चार्जर दिया गया है।6,200mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W AIRVOOC का वायरलेस फास्ट चार्जर दिया गया है।
कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर 3.5X ऑप्टिकल जूम, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट मिलता है।ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर 3.5X ऑप्टिकल जूम,50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस . 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ओप्पो रेनो 14 सीरीज के ये दोनों ही स्मार्टफोन बेहद हाईटेक हैं। इन्हें आप ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल से डिस्काउंट पर बुक कर सकते हैं। इस सीरीज की सक्सेस के बाद कंपनी OPPO Reno15 सीरीज जल्द लाने वाली है। इस बार इसमें 3 बेहद हाईटेक मॉडल्स मिल सकते हैं।

Exit mobile version