Home टेक Smartphones Launching This Week: Realme GT 8 समेत इस हफ्ते मार्केट में...

Smartphones Launching This Week: Realme GT 8 समेत इस हफ्ते मार्केट में ग्रैंड एंट्री ले सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन, एआई फीचर्स उड़ाएंगे गर्दा; जानें लीक्स

Smartphones Launching This Week: इस हफ्ते चीन के बाजार में रियलमी जीटी 8 के साथ 4 अन्य दमदार मोबाइल जोरदार एंट्री ले सकते हैं। इनमें एआई खूबियों से लेकर कई यूनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Smartphones Launching This Week
Smartphones Launching This Week की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Smartphones Launching This Week: दिवाली के बाद भी कई फोन कंपनियां अपने नए फोन्स को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इस सप्ताह लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में कई खास नाम शामिल हैं। हालांकि, यह सभी मोबाइल भारत में नहीं, बल्कि चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। इसमें रियलमी, आईक्यूओओ, रेडमी और शाओमी के धाकड़ मॉडल धूम मचा सकते हैं। इन सभी आगामी फोन में हाईटेक एआई खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Smartphones Launching This Week: धूम मचाएगा रियलमी जीटी 8

रियलमी जीटी 8 मोबाइल को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ इस हफ्ते चीन में लॉन्च करने की योजना है। इसमें 16GB रैम के साथ 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 144Hz की आलीशान रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें कई स्मार्ट एआई खूबियां आने की भी उम्मीद है। इससे यूजर्स को फोटो और वीडियो एडिटिंग में आसानी हो सकती है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 8 की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

इस सप्ताह लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन: रियलमी जीटी 8 प्रो में मिलेंगे धांसू एआई फीचर्स

अपकमिंग फोन्स की सूची में रियलमी जीटी 8 प्रो का नाम भी आता है। रियलमी इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 16GB की रैम, 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। वहीं, इसके एआई स्पेक्स ग्राहकों के कई काम आसान कर सकते हैं। यह मोबाइल भी इस वीक चीन में लॉन्च हो सकता है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 8 प्रो की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

गर्दा उड़ाएंगी आईक्यूओओ नियो 11 की ये खूबियां

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी आईक्यूओओ नियो 11 मोबाइल भी अगले कुछ दिनों में चाइनीज मार्केट में धमाकेदार एंट्री ले सकता है। इसमें 7500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर, 6.7 इंच की डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार एआई खूबियां आने की आशंका है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 11 की संभावित डिटेल
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7500mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

रेडमी के90 प्रो मैक्स जल्द ले सकता है ग्रैंड एंट्री

इस हफ्ते रेडमी के90 प्रो मैक्स फोन भी चीन के डोमेस्टिक बाजार में दस्तक दे सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट, 12GB रैम, 6.8 इंच की डिस्प्ले,7500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर आने की संभावना है। रेडमी इसमें ढेर सारी एडवांस एआई खूबियां जोड़ सकती हैं।

स्पेक्सरेडमी के90 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7500mAh
रियर कैमरा200MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

शाओमी 17 प्रो मैक्स में तहलका मचाएंगी एआई खूबियां

आगामी स्मार्टफोन की लिस्ट में शाओमी 17 प्रो मैक्स का नाम भी आता है। यह फोन इसी हफ्ते चीन में लॉन्च हो सकता है। इसमें 7000mAh की बैटरी 120W का वायर्ड चार्जर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और धाकड़ कैमरा सेटअप के साथ कई यूनिक एआई खूबियां दी जा सकती हैं।

स्पेक्सशाओमी 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी स्मार्टफोन्स इस हफ्ते चीन के बाजार में लॉन्च हो सकते हैं। वहीं, भारत में फिलहाल इनके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version