Vivo X90: वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है. इसे फ्लिपकार्ट सेल से 14000 रूपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीदने का अवसर है. ये फोन अपने कैमरे के लिए जाना जाता है. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, नाइट फोटोग्राफी हाई क्वालिटी के साथ की जा सकती है.
Vivo X90 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल पर हुआ बेहद सस्ता
वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट सेल 22 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है. इसके बाद ये 64999 रुपए की जगह 50223 रुपए में मिलेगा. यहां पर ग्राहक के 14776 रुपए बचेंगे. एसबीआई ,एक्सिस बैंक कार्ड से पैमेंट करके 5 परसेंट की अन्य बचत की जा सकती है. वहीं. ईएमआई पर सेल कर सकते हैं.

वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन कैमरा अन्य खासियत
Vivo X90 स्मार्टफोन में 50 MP VCS ट्रू कलर कैमरा दिया गया है. अगर आपको रात में तस्वीरें लेना पसंद है, तो यह फ़ोन आपके लिए एकदम सही है. इसका एक्सट्रीम नाइट वीडियो एल्गोरिदम वाकई बेहतरीन है। ZEISS स्टाइल पोर्ट्रेट दिन या रात में शानदार पोर्ट्रेट पिक्चर कैप्चर कर सकता हैं। ZEISS सिने-फ्लेयर पोर्ट्रेट आपको मूवी जैसी क्वालिटी देगा. ये 4810 mAh बैटरी से लैस है. वहीं, 120 W फ्लैशचार्जर से फोन जल्दी चार्ज करता है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्रोसेसर दिया गया है.
वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन | वीवो एक्स 90 |
स्टोरेज | 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज मिलती है. |
डिस्प्ले | 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है. |
कैमरा | 50MP, 12MP , 12MP , 32MP कैमरे से लैस है. |
बैटरी | 4810 mAh बैटरी मिलती है |
प्रसेसर | Dimensity 9200 प्रसेसर दिया गया है. |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. |
वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन पर मिल रहा ये डिस्काउंट सीमित है. इसे कंपनी के द्वारा बदला जा सकता है.
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।