गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमटेकSamsung Galaxy S26 Series: फ्लैगशिप फोन में धूम मचाएगा एआई बेस्ड प्राइवेसी...

Samsung Galaxy S26 Series: फ्लैगशिप फोन में धूम मचाएगा एआई बेस्ड प्राइवेसी फीचर, सामने आई संभावित लॉन्च डिटेल

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S26 Series: अगर आप जरा सी भी स्मार्टफोन की खबरों पर नजर रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि सैमसंग इन दिनों अपनी नई फ्लैगशिप फोन सीरीज पर काम कर रहा है। हम अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज की बात कर रहे हैं। इस मचअवेटिड फोन सीरीज में डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरे को लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं। आपने भी इंटरनेट पर ब्राउज करते वक्त कई लीक्स को पढ़ा या देखा होगा। मगर इस फोन सीरीज को लेकर सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है।

Samsung Galaxy S26 Series की अनुमानित लॉन्च डिटेल

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे फरवरी या फिर मार्च 2026 तक भारत के साथ ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, अभी तक टेक कंपनी ने कोई भी आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का संभावित प्राइस डिटेल

वहीं, कुछ ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का प्राइस थोड़ा अधिक रह सकता है। ऐसे में पिछले अनुमानों के मुताबिक, इसका दाम 80000 रुपये की बजाय 90000 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का दाम 169999 रुपये रहने की उम्मीद है।

तहलका मचा सकता है एआई बेस्ड प्राइवेसी फीचर

उधर, इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में गैलेक्सी एस26, गैलेक्सी एस26 प्लस और गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा मॉडल आने की उम्मीद है। इस फोन में फोन कंपनी पहली बार एक खास फीचर लाने की योजना बना रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी नई अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में एआई बेस्ड प्राइवेसी फीचर जोड़ सकती है। इस खास सुविधा की वजह से फोन यूजर्स की बड़ी समस्या हल होने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए कंपनी अपनी इनहाउस चिप का इस्तेमाल कर सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज की अनुमानित खासियतें
चिपसेटExynos 2600 या स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है ट्रिपल कैमरा सेटअप

कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो इसमें Exynos 2600 या स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। इसमें 6.9 इंच का एम14 ओएलईडी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। कंपनी इसमें 5500mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। वहीं, रियर पैनल पर 200MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर आने की संभावना है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories