Home टेक Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: खुशखबरी! फ्लैगशिप फोन में मिलेगा थियेटर जैसा...

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: खुशखबरी! फ्लैगशिप फोन में मिलेगा थियेटर जैसा साउंड, सबकी फेवरेट बनेगी यह खास सुविधा; जानें लीक्स

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन जनवरी 2026 में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इसमें पावरफुल चिपसेट और आलीशान कैमरे के साथ एक खास सुविधा दी जा सकती है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: स्मार्टफोन बाजार में अपने तगड़े फोन्स से धूम मचाने कंपनी सैमसंग इन दिनों अपने आगामी फ्लैगशिप मोबाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। गत कई दिनों से सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी मोबाइल को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में कुछ ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसमें डॉल्बी एटमॉस को शामिल कर सकती है। ऐसे में इस आगामी फोन की ऑडियो टेक्नोलॉजी में सुधार हो सकता है। इससे लोगों को फोन पर ही मिनी थियेटर का अनुभव मिल सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G जल्द होगा लॉन्च

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन को जनवरी या फरवरी 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी का संभावित प्राइस

इंटरनेट पर बीती कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी का प्राइस 159999 रुपये के करीब तय किया जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 169999 रुपये तक जाने का अनुमान है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर60W-25W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP

फ्लैगशिप फोन को खास बनाएगी यह धाकड़ सुविधा

उधर, कई ताजा लीक्स की मानें, तो आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी फोन में 6000mAh की बैटरी को शामिल करने की उम्मीद है। साथ ही 60W वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। ऐसे में काफी कम टाइम में बैटरी फुल चार्ज हो सकती है। साथ ही दावा किया गया है कि कंपनी इसमें 25W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ी सकती है। यह सुविधा लोगों को काफी पसंद आ सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने का अनुमान है। कंपनी इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version