सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकSamsung Galaxy Z Fold6 5G हुआ 49000 रुपए सस्ता, iPhone 17 Pro...

Samsung Galaxy Z Fold6 5G हुआ 49000 रुपए सस्ता, iPhone 17 Pro Max के लेवल का फोल्डेबल फोन यहां से खरीदने पर होगी महाबचत

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Fold6 5G: सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की कीमत में भारी कटौती हुई है। इसे 49000 की महाछूट पर खरीदने का मौका है। ये फोल्डेबल फोन सिर्फ कीमत से ही नहीं बल्कि अपने हाईटेक और प्रीमियम फीचर्स से iPhone 17 Pro Max जैसे फोन को सीधी टक्कर देता है। इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल दे रही है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 2025 आज से सभी के लिए लाइव कर दी गई है। आप यहां से इसे खरीद सकते हैं।

49000 की महाछूट पर Samsung Galaxy Z Fold6 5G फोल्डेबल फोन को कहां से खरीदें?

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल 29 फीसदी की छूट दे रही है।

Picture Credit: Flipkart

इस डील के बाद ये 164999 रुपए वाला ये फोन 115999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के पूरे 49000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एसबीआई और एक्सिस कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है। इतना ही नहीं 43850 रुपए के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। इन तमाम सारी डील्स का ग्राहक फायदा उठा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन में 256 GB की स्टोरेज और 12 GB की रैम मिल रही है। इस फोल्डेबल फोन को और भी ज्यादा स्मार्ट इसका Galaxy AI बनाता है। इसके कैमरे में फोटो असिस्ट मिलता है, जिसकी मदद से किसी भी चीज को जोड़ा या हटाया जा सकता है। बातें करने के लिए चैट असिस्ट दिया गया है। इसका Browsing Assist किसी भी कंटेन्ट की समरी तैयार करने में मदद करता है। ये फोल्डेबल फोन गेमिंग के लिए एक नंबर माना जाता है। इसकी 4400 mAh की बैटरी 72 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। बेहद स्लिम बॉडी के साथ आने वाले इस फोन में 50MP , 12MP , 10MP और 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दिन और रात दोनों जगह बहुत ही क्लीन और क्लियर फोटोज को क्लिक करता है। इस फोल्डेबल फोन में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन के फीचर्स

फीचरसैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले7.6 इंच की QXGA+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 12MP , 10MP और 10MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी/चार्जर4400 mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जर मिलता है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। इसीलिए जल्द से जल्द बुक करें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories