मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025
होमटेकSamsung Galaxy Z Tri Fold: जल्द खत्म हो सकता है सैमसंग फैन्स...

Samsung Galaxy Z Tri Fold: जल्द खत्म हो सकता है सैमसंग फैन्स का इंतजार, 9.96 इंच की डिस्प्ले समेत मिलेंगे तूफानी स्पेक्स; सामने आई चौंकाने वाली लीक्स

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Tri Fold: नई टेक्नोलॉजी और एडवांस खूबियों के लिए दुनियाभर में मशहूर सैमसंग एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने की बड़ी तैयारी कर रहा है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपना पहला ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। मगर सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड की लेटेस्ट लीक्स आपको खुश कर सकती है।

Samsung Galaxy Z Tri Fold कब तक देगा दस्तक?

‘Korea Herald’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग आगामी वीक के आखिर में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन 2025 समिट में अपना धांसू ट्राई फोल्डफोन पेश कर सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड को 1 नवंबर के करीब मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। लीक्स की मानें, तो यह फोन यह कुछ चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध होगा, जिनमें चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और यूएई शामिल हैं। अभी तक भारत को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड का अनुमानित प्राइस

वहीं, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड का अनुमानित दाम 247324 रुपये रहने की संभावना है। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का ट्राई फोल्ड गैलेक्सी जेड फोल्ड7 की लॉन्च कीमत से एक हजार डॉलर अधिक रहने की आशंका जताई जा रही है।

दमदार खूबियों के साथ बड़ी डिस्प्ले मचाएगी तहलका

ताजा लीक्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग के अपकमिंग ट्रिपल फोल्ड फोन के हर पैनल में अलग बैटरी होगी। यह तीनों बैटरी एक केबल की मदद से आपस में कनेक्ट होंगी। ऐसे में बताया जा रहा है कि इसमें गैलेक्सी फोल्ड फोन की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी शामिल की जा सकती है। आगामी फोन को अनफोल्ड करने पर 9.96 इंच की डिस्प्ले और फोल्ड करने के बाद 6.54 इंच की स्क्रीन आ सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राई फोल्ड की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट
ओएसएंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले9.96-6.54 इंच

दिल जीत सकता है जानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप

वहीं, प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें काफी दमदार खूबियां आने की उम्मीद है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट इस फोन को काफी खास बना सकता है। लीक्स में दावा किया गया है कि सैमसंग ट्रिपल फोल्ड फोन के पीछे 200MP का मेन कैमरा समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ सकता है। इसके फ्रंट में 16MP के दो सेंसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories