सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंShashi Tharoor: 'इससे केवल माफिया का मुनाफा बढ़ेगा', Online Gaming Bill 2025...

Shashi Tharoor: ‘इससे केवल माफिया का मुनाफा बढ़ेगा’, Online Gaming Bill 2025 को लेकर कांग्रेस सांसद बोले- ‘अन्य देशों के अनुभव से कोई सबक नहीं लिया’

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: इंडिया में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन गेमिंग में इजाफा देखने को मिला है। इंटरनेट की आसान उपलब्धता और सरल इंटरफेस की वजह से ऑनलाइन गेमिंग मार्केट ने उम्मीद से परे जाकर तगड़ी ग्रोथ हासिल की है। मगर अब केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। बुधवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान Online Gaming Bill 2025 को लोकसभा में पेश किया गया। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के पेश होते ही विरोध भी दिखना शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार को घेरते हुए इस बिल पर अपनी राय रखी है।

Shashi Tharoor पोस्ट कर कही बिल के विरोध में यह बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए Online Gaming Bill 2025 का विरोध करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। कांग्रेस नेता ने अपनी एक्स पोस्ट में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 का विरोध करते हुए लिखा, ‘मैंने 2018 में सरकार से ऑनलाइन गेमिंग को वैध बनाने, विनियमित करने और उस पर कर लगाने का आग्रह किया था, बजाय इसके कि इसे प्रतिबंधित करके भूमिगत कर दिया जाए, क्योंकि इससे केवल माफिया का मुनाफ़ा बढ़ेगा।’

शशि थरूर बोले- इसके सभी पक्ष-विपक्ष पर विचार किया जाना चाहिए

वरिष्ठ कांग्रेस नेता Shashi Tharoor ने Online Gaming Bill 2025 के ऊपर अपनी बात रखते हुए अन्य एक्स पोस्ट में बताया, ‘यह अफ़सोस की बात है कि सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करने वाले अन्य देशों के अनुभव से कोई सबक नहीं लिया है। कम से कम इस विधेयक को संसद की एक समिति को भेजा जा सकता था ताकि इसे कानून बनाने की जल्दबाजी से पहले इसके सभी पक्ष-विपक्ष पर विचार किया जा सके।’ जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 को मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन गेम बच्चों और युवाओं को लत का शिकार बनाते हैं। साथ ही इन गेमों से आर्थिक नुकसान और कई सुसाइड के मामले भी देखे गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि अगर सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाती है, तो इससे इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख नौकरियां जा सकती हैं।

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 में क्या-क्या है?

बता दें कि Online Gaming Bill 2025 में कानून न मानने वाली ऑनलाइन कंपनियों के प्रमुखों को 3 साल की सजा और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के तहत इनका विज्ञापन करने वालों को 2 साल की जेल की सजा और 50 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

इसके साथ ही बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान है। कांग्रेस नेता Shashi Tharoor के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 से ऑनलाइन गेमिंग माफियाओं को फायदा होगा। प्रतिबंध लगने के बाद गेमिंग अंडरग्राउंड हो जाएगी। यही वजह है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 का विरोध कर रहे हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories