Friday, December 13, 2024
Homeटेकआपको Apple iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहिए या Google Pixel 9...

आपको Apple iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहिए या Google Pixel 9 Pro, यहां चेक करें सभी अंतर

Date:

Related stories

iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro क्यों बन सकता है विकल्प? खरीदने से पहलें यहां समझ लें 3 प्रमुख कारण

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro: दुनिया की चर्चित टेक कंपनी Apple की ओर से बहुप्रतिक्षित iPhone 16 Series लॉन्च कर दी गई है। आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन टेक मार्केट में आते ही लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहे हैं और यूजर्स अपनी क्षमता अनुसार इनकी खरीदारी कर आनंद भी उठा रहे हैं।

iPhone 16 Pro Max vs Google Pixel 9 Pro: Apple कंपनी ने iPhone 16 series को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus , iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन को लॉन्च किया गया था। भारत में इस आईफोन के सबसे महंगे फोन की कीमत (iPhone 16 Pro Max Price in india) 1,44,900 रुपये से लेकर 1,64,900 रुपये तक है।  इस फोन में Apple Intelligence system का फीचर मिल रहा है। इसके AI की मदद से लिखने से लेकर एडिट करने वाले घंटों के काम चुटकियों में किए जा सकते हैं। कंपनी ने ये सीरीज AI के साथ लॉन्च की है।

iPhone 16 Pro Max और Google Pixel 9 Pro का मुकाबला

एप्पल के इस महंगे फोन का मुकाबाल Google Pixel 9 Series के Google Pixel 9 Pro फोन है। भारत में इस फोन की कीमत (Google Pixel 9 Pro Price in india) 109,999 रुपए है। इस फोन में गूगल का हाईटेक जैमिनी AI मिलता है। आज हम आपको iPhone 16 Pro Max और Google Pixel 9 Pro फोन के फीचर्स और इनके अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 Pro Max फोन के फीचर्स

फीचरiPhone 16 Pro Max
चिपसेटA18 Pro चिपसेट से लैस है।
स्टोरेज256GB स्टोरेज, 512GB स्टोरेज और 1TB स्टोरेज वेरियंट में मिलता है।
डिस्प्ले6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल रही है।
एक्शन बटनAction Button मिलता है।
कैमरा48-megapixel ultra-wide, 12-megapixel telephoto camera और 5x optical zoom जैसे तमाम कैमरे फीचर्स के साथ AI मिल रहा है।
बैटरी4,700mAh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जर20W या 25W का wireless MagSafe charging support मिलने की उम्मीद है।

Google Pixel 9 Pro फोन के फीचर्स

फीचरGoogle Pixel 9 Pro
डिस्प्ले6.3-inch Super Actua OLED डिस्प्ले से लैस है।
स्टोरेज6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
बैटरी और चार्जर4,700mAh battery के साथ 45W wired fast चार्जर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
सेफ्टी ग्लासCorning Gorilla Glass Victus 2 cover की सेफ्टूी डिस्प्ले में मिलेगी और धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
कैमराTriple rear camera setup, 50MP Octa PD wide camera, 48MP Quad PD ultra-wide camera and 48MP Quad PD telephoto camera sensor, 30x Super Res Zoom and 5x optical zoom support, 42MP dual PD camera sensor कैमरे फीचर्स के साथ AI मिलता है।
प्रोसेसरGoogle Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है।

किस फोन को खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max और Google Pixel 9 Pro फोन की कीमत और फीचर्स में काफी फर्क है। लेकिन अगर आप अच्छा कैमरा चाहते हैं तो iPhone खरीद सकते हैं वहीं, अच्छे फीचर्स चाहते हैं तो Google का फोन खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories