बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमटेकSony WF-1000XM5 vs Samsung Galaxy Buds3 Pro : अमेजन से ईयरबड्स खरीदने...

Sony WF-1000XM5 vs Samsung Galaxy Buds3 Pro : अमेजन से ईयरबड्स खरीदने से पहले जानें सोनी या सैमसंग कौन सा देगा म्यूजिक का असली मजा? किस पर मिल रही भारी छूट?

Date:

Related stories

Sony WF-1000XM5 vs Samsung Galaxy Buds3 Pro : अगर आपको भी म्यूजिक सुनने का बहुत ज्यादा शौक है और किसी अच्छे ईयरबड को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बुक करने से पहले एक बार सोनी डब्लूएफ 1000xM5 और सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो के ऑफर और इनके अंतरों को जान लीजिए। टेक मार्केट में सोनी और सैमसंग दो ऐसी कंपनियां हैं, जिनके इलेक्ट्रोनिक सामन ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है। इन दोनों ही ईयरबड्स पर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल छूट दे रही है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है। यहां पर 42 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Sony WF-1000XM5 ईयरबड्स पर मिल रही 42 फीसदी की छूट

सोनी डब्लूएफ 1000xM5 को ग्राहक अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल से 42 फीसदी की छूट पर बुक कर सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन

इस ऑफर के बाद ये 29990 रुपए की जगह 17541 रुपए में मिलेंगे। यहां पर ग्राहक के 12449 रुपए बचेंगे। इन्हें 850 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पैमेंट करके भी अन्य बचत कर सकते हैं।

अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल पर Samsung Galaxy Buds3 Pro ईयरबड्स 28 फीसदी छूट पर मिल रहे

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो ईयरबड्स पर 28 फीसदी की छूट मिल रही है। इसके बाद ये 24999 रुपए की जगह 17999 रुपए में मिलेंगे।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन

यहां पर ग्राहक के 7000 रुपए बचेंगे। इस पर 873 रुपए की नोकोस्ट EMI भी बनवा सकते हैं। वहीं, एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

सोनी डब्लूएफ 1000xM5 और सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो के फीचर्स की तुलना

फीचरसोनी डब्लूएफ 1000xM5 सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो
बैटरी लाइफ36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।37 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
साउंडनॉइस कैंसिलेशन और साउंड ड्राइवर फीचर मिलता है।नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है।
कनेक्टमल्टीपल कनेक्शन के साथ आते हैं। एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।N/A
सेफ्टीIPX4 रेटिंग धूल और पसीने-पानी से बचाती है।इसमें IP57 की रेटिंग मिलती है। ये धूल से इसे बचाता है।
साउंड मोडएम्बिएंट साउंड मोड के द्वारा अपने हिसाब से शोर को कंट्रोल कर सकते हैं।24-बिट हाई-फाई ऑडियो का ऑप्शन मिलता है।

सोनी डब्लूएफ 1000xM5 और सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो दोनों ही अच्छे ईयरबड्स हैं। आप इन्हें अपनी पसंद और ऑफर के हिसाब से बुक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Sony WF-1000XM5 ईयरबड्स कहां से खरीदें?

सोनी के ये ईयरबड्स ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं। इन्हें भारत में साल 2023 में लॉन्च किया गया था।

सोनी के ईयर बड्स की भारत में क्या कीमत है?

भारत में इन ईयरबड्स की कीमत 29990 रुपए है। लेकिन अगर आप इसे सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Buds3 Pro की भारत में क्या कीमत है?

सैमसंग के इन ईयरबड्स को भारत में 24999 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है। अगर सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल से बुक कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories