Home टेक फास्ट चार्जर के साथ भारत की अनेक भाषाओं को समेटे लॉन्च हुए...

फास्ट चार्जर के साथ भारत की अनेक भाषाओं को समेटे लॉन्च हुए Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G फोन, 13000 से कम कीमत में मिल रहे हाईटेक फीचर्स

Tecno Pova 7 5G Series के साथ Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G फोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के फोन्स को किफायती कीमत में AI के साथ पेश किया गया है।

Tecno Pova 7 5G Series
Tecno Pova 7 5G Series: Picture Credit: x

Tecno Pova 7 5G Series : टेक्नो ने अपनी मोस्ट अवेटेड टेक्नो पोवा 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G जैसे मॉडल पेश किए गए हैं। 13000 से कम की शुरुआती कीमत में इन्हें पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें तमाम भारतीय भाषाओं को जोड़ने वाला AI फीचर दिया गया है। टेक्नो की इस नई पेशकश का यूजर्स को बेशब्री से इंतजार था। जो कि, लॉन्च के बाद से ही खबरों में है। Tecno Pova 7 5G Series में Tecno Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 Ultra 5G और Pova 7 Neo 5G जैसे मॉडल को पेश किया गया है। आज हम आपको कंपनी के दोनों बजट फ्रेंडली फोन्स के फीचर्स से लेकर उनकी कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Tecno Pova 7 5G फोन की कीमत और फीचर्स

Tecno Pova 7 5G फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में भी इसे पेश किया गया है। इस दोनों वेरियंट की कीमत 12,999 से लेकर 13,999 तक है।

फीचर Tecno Pova 7 5G
डिस्प्ले6.78-inch full-HD+ की डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Ultimate SoC प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15-based HiOS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
AI Ella AI chatbot दिया गया है। ये भारत की कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।
कैमरा 50-megapixel primary rear sensor के साथ Light sensor दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 13-megapixel है।
बैटरी/चार्जर 6,000mAh Battery के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Tecno Pova 7 Pro 5G Price और फीचर्स

Tecno Pova 7 Pro 5G फोन को भी दो स्टोरेज वेरियंट के साथ उतारा गया है। इस फोन के 8GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है।

फीचर Tecno Pova 7 Pro 5G
डिस्प्ले6.78-inch 1.5K की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15-based HiOS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
कैमरा64-Megapixel Sony IMX682 main Sensor से लैस है।8-Megapixel Secondary Sensor के साथ 13-Megapixel Front Camera मिल रहा है।
AIElla AI Chatbot दिया गया है। ये भारत की बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Tecno Pova 7 5G Series को 10 जुलाई से सेल के लिए पेश किया जाएगा। आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन इन्हें बुक कर सकते हैं।

Exit mobile version