Home टेक Tecno Spark Go 2: अविश्वसनीय! पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में फ्लैगशिप खूबियों की...

Tecno Spark Go 2: अविश्वसनीय! पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में फ्लैगशिप खूबियों की लंबी लाइन, जिंदगी आसान बना देंगे धांसू AI स्पेक्स

Tecno Spark Go 2: टेक्नो स्पार्क गो 2 स्मार्टफोन का दाम बेहद ही लुभावना है। साथ ही इसके फीचर्स काफी लाजवाब हैं। इसमें एक से बढ़कर एक पावरफुल AI स्पेक्स देखने को मिलता है।

Tecno Spark Go 2
Photo Credit: Google, Tecno Spark Go 2

Tecno Spark Go 2: आजकल स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले अधिकतर फोन में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की खूबियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि, फोन कंपनियां एआई फीचर्स से लैस फोन को मिडरेंज या फ्लगैशिप कैटेगरी में ही लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप बजट सेगमेंट में एआई फीचर्स से लैस पावरफुल फोन तलाश रहे हैं, तो टेक्नो स्पार्क गो 2 फोन आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकता है।

Tecno Spark Go 2 Price

बता दें कि टेक्नो स्पार्क गो 2 की कीमत 7000 रुपये से कम रखी गई है। कंपनी ने इसका दाम 6999 रुपये निर्धारित किया है।

टेक्नो स्पार्क गो 2 को स्पेशल बनाती हैं ये AI खूबियां

फोन मेकर ने Tecno Spark Go 2 मोबाइल में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। फोन के फ्रंट में बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका डिजाइन इस सेगमेंट में सबसे बढ़िया है। फोन में यूजर्स कई स्थानीय भाषाओं में एआई से अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं। इसमें कई एआई फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें एआई राइटिंग असिस्टेंस, एआई फोटो प्रॉब्लम सॉल्विंग, एआई डॉक्यूमेंट असिस्टेंस, एआई इमेज जेनरेशन जैसी हाईटेक खूबियां देखने को मिलती हैं।

स्पेक्सटेक्नो स्पार्क गो 2
प्रोसेसरUnisoc T7250
रैम-स्टोरेज4GB-64GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा13MP
सेल्फी कैमरा8MP

टेक्नो स्पार्क गो 2 का दमदार कैमरा सेटअप

कंपनी ने बताया है कि Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W का वायर्ड फास्ट चार्जर सम्मिलित किया गया है। इसके बैक पैनल पर स्टाइलिश ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा 4 गुना डिजिटल जूम के साथ आता है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है। इस फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट शामिल किया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। बता दें कि यह फोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Exit mobile version