शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमटेकTecno Spark Go 3: दिल थामकर बैठिए! जल्द आ सकता है किफाएती...

Tecno Spark Go 3: दिल थामकर बैठिए! जल्द आ सकता है किफाएती दाम में आलीशान फोन, धांसू बैटरी समेत मिलेंगे कई धुआंधार फीचर्स; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Tecno Spark Go 3: स्मार्टफोन मार्केट में कई अफोर्डेबल मोबाइल मौजूद हैं। मगर टेक्नो कंपनी अपने आगामी फोन टेक्नो स्पार्क गो 3 के जरिए लाखों लोगों को लुभाने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। ताजा लीक्स में इस मोबाइल की शानदार खूबियों की जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर फोन लवर्स के बीच काफी अधिक उत्साह बढ़ गया है।

Tecno Spark Go 3 कब तक देगा दस्तक

हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो बताया जा रहा है कि टेक्नो स्पार्क गो 3 मोबाइल को जनवरी के आखिर तक मार्केट में लाने की योजना है। हालांकि, कुछ अन्य लीक्स में जोर दिया जा रहा है कि फोन कंपनी इसे 16 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टेक्नो स्पार्क गो 3 की अनुमानित कीमत

कई मीडिया लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टेक्नो स्पार्क गो 3 मोबाइल का दाम किफाएती रेंज में रहने की संभावना है। लीक्स के अनुसार, इसका संभावित प्राइस 7999 रुपये रखने का अनुमान है।

स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिल सकता है दमदार प्रोसेसर

उधर, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी टेक्नो स्पार्क गो 3 फोन को आकर्षक डिजाइन में लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें पीछे की तरफ प्लास्टिक बॉडी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इसका लुक काफी प्रीमियम नजर आ सकता है। साथ ही फोन का वजन काफी हल्का रखने की उम्मीद है।

वहीं, लीक्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें Unisoc T7250 Pro चिपसेट को शामिल कर सकती है। इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहने की आशंका है। साथ ही इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। ऐसे में यूजर्स को सस्ते में एक धांसू स्टोरेज वाला फोन का विकल्प आ सकता है।

स्पेक्सटेक्नो स्पार्क गो 3 की लीक डिटेल्स
चिपसेटUnisoc T7250 Pro
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर20W
रियर कैमरा13MP
सेल्फी कैमरा8MP

कैसी होगी बैटरी और कैमरा सेटअप?

ताजा लीक्स की मानें, तो आगामी टेक्नो स्पार्क गो 3 फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 20 वाट का वायर्ड चार्जर आ सकता है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं, इसके बैक पैनल पर 13एमपी का कैमरा आने की उम्मीद है। साथ ही आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सेंसर आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories