Home टेक Tesla Pi Phone: क्या समाप्त हो जाएगी Apple iPhone की बादशाहत? आधी...

Tesla Pi Phone: क्या समाप्त हो जाएगी Apple iPhone की बादशाहत? आधी कीमत पर टेस्ला के फोन में मिल सकते हैं कई हाईटेक स्पेक्स; जानें लीक डिटेल्स

Tesla Pi Phone: Apple iPhone का किंगडम हिलाने के लिए टेस्ला अपना पहला हाईटेक स्मार्टफोन जल्द मार्केट में उतार सकता है। टेस्ला पीआई फोन से एप्पल आईफोन को सीधी चुनौती मिल सकती है।

Tesla Pi Phone
Photo Credit: Google, Tesla Pi Phone की संभावित फोटो

Tesla Pi Phone: यह तो आप जानते ही होंगे इन दिनों एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज को लेकर कई तरह की लीक डिटेल्स सामने आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज से लोगों के बीच अपना दबदबा और बढ़ा सकती है। मगर इसी बीच एप्पल आईफोन के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि Elon Musk की कंपनी टेस्ला अपना पहला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम टेस्ला पीआई फोन होने की संभावना है। टेस्ला पीआई फोन की टक्कर सीधे तौर पर Apple iPhone के साथ होने की उम्मीद है।

Tesla Pi Phone Launch Date in India

इंटरनेट पर काफी लोग टेस्ला पीआई फोन के बारे में खोजबीन कर रहे हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेस्ला पीआई फोन की इंडिया में लॉन्च डेट साल 2026 की शुरुआत में हो सकती है।

Tesla Pi Phone Price in India

सोशल मीडिया की लीक्स के अनुसार, Elon Musk की कंपनी टेस्ला Apple iPhone के मुकाबले टेस्ला पीआई फोन को आधी कीमत पर उतार सकती है। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला पीआई फोन की इंडिया में कीमत 69999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है।

स्पेक्सटेस्ला पीआई फोन की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा64MP

टेस्ला पीआई फोन में मिल सकते हैं कई हाईटेक फीचर्स

लेटेस्ट लीक की मानें, तो अपकमिंग Tesla Pi Phone में Snapdragon प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ बेहतरीन रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। Apple iPhone से मुकाबले करने वाले टेस्ला पीआई फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ सोलर चार्जिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा आने की उम्मीद है।

वहीं, टेस्ला पीआई फोन में स्टारलिंक से कनेक्टिड इंटरनेट एक्सेस और न्यूरालिंक इंटीग्रेशन की सुविधा आने की काफी संभावना जताई जा रही है। कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन क्रिप्टोकरंसी माइनिंग में भी सक्षम होगा। ऐसे में Elon Musk का टेस्ला पीआई फोन एप्पल आईफोन को कितनी टक्कर दे पाएगा, इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा। एलन मस्क और टेस्ला की ओर से अभी तक टेस्ला पीआई फोन के संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version