Home टेक Lava Agni 4 Dimensity 8350 प्रोसेसर हाई-एंड क्लॉक स्पीड से गेमर्स को...

Lava Agni 4 Dimensity 8350 प्रोसेसर हाई-एंड क्लॉक स्पीड से गेमर्स को देता है जिंदगी का असली मजा, जानें कितनी पावरफुल परफॉर्मेंस से है लैस?

Lava Agni 4 Dimensity 8350 : भारत की देसी कंपनी लावा ने अपना अभी तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लावा अग्नि 4 के रुप में लॉन्च कर दिया है। ये एक गेमिंग फोन है जो कि, अपनी बैटरी और प्रोसेसर के लिए सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।

Lava Agni 4 Dimensity 8350
Lava Agni 4 Dimensity 8350: Picture Credit: Google

Lava Agni 4 Dimensity 8350: 20 नवंबर का दिन मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद खास रहा है। क्योंकि देसी कंपनी लावा ने अपने बेहद हाईटेक और पावरफुल लावा अग्नि 4 फोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन अपनी परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में बना हुआ है। 22999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए इस फोन में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि, महंगे और प्रीमियम फोन्स में मिलते हैं। अगर आप भी मोबाइल पर गेम खेलने का शौक रखते हैं तो एक बार इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के फीचर्स पर और प्रोसेसर पर नजर डाल लीजिए।

Lava Agni 4 Dimensity 8350 प्रोसेसर की खासियत

लावा अग्नि 4 फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 5G का प्रोसेसर दिया है। इसकी परफॉर्मेंस का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लावा के इस फोन को 1.4 मिलियन का AnTuTu V10 स्कोर मिला है। फोन में लंबे समय तक गेम खेलने में रुकावट ना आए इसी लिए कंपनी ने 4300mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है।

ये इस स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाता है। इसके साथ ही इसका गेम बूस्टर मोड फोन की परफॉर्मेंस और स्पीजडको बढ़ा देता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी जा रही है। ये फोन को सुपरफास्ट बनाता है। ये एंड्रॉयड 15 पर ऑपरेट करता है। इस फोन में BGMI गेम नेक्सट लेवल का चलता है। इतना ही नहीं Call of Duty और Genshin Impact जैसे गेम भी स्मूथनेस के साथ खेले जा सकते हैं। इस फोन से बहुत ही आसानी से एक साथ कई सारे काम किए जा सकते हैं।

Lava Agni 4 की कीमत और सेल

लावा अग्नि 4 की भारत में कीमत स्टोरेज वेरियंट के हिसाब से रखी गई है। 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 16 जीबी वर्चुअल रैम को बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 22999 रुपए के आस-पास है। 25 नवबंर से दोपहरा 12 बेज ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से इसे खरीद सकते हैं।

लावा अग्नि 4 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनलावा अग्नि 4
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है।
स्टोरेज8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
बैटरी5,000mAh की बैटरी से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर ऑपरेट करता है।
सेफ्टीपानी और धूल से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग दी गई है।
सुरक्षआ ग्लासCorning Gorilla Glass सुरक्षा डिस्प्ले मिलती है।
कैमराड्यूल कैमरे से लैस है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ आता है।
8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। 50 MP का फ्रंट कैमरा EIS के साथ दिया गया है। इससे 4K 60fps क्वालिटी की वीडियो को रिकॉर्ड करता है।
Exit mobile version