Monday, January 20, 2025
Homeख़ास खबरेंइंजीनियरिंग में पदक हासिल से लेकर ISRO के चीफ तक, V Narayanan...

इंजीनियरिंग में पदक हासिल से लेकर ISRO के चीफ तक, V Narayanan का सफर आपको करेगा प्रेरित; जानें डिटेल

Date:

Related stories

V Narayanan: 14 जनवरी 2025 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का नया चीफ मिलने वाला है। बता दें कि वर्तमान इसरो चीफ एस सोमनाथ अपने पदभार से 14 जनवरी 2025 से रिटायर हो जाएंगे। बीते दिन यानि 7 जनवरी को केंद्र सरकार ने नए चीफ को लेकर जानकारी दी। जारी लेटर के अनुसार केंद्र ने V Narayanan को नए इसरो चीफ के रूप के नियुक्त किया है। चलिए आपको बताते है कि कौन है और कैसे उनका सफर आपको प्रेरित कर सकता है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण इंजीनियरिंग में V Narayanan को मिला विशेष सम्मान

V Narayanan का जन्म एक बेहद आम परिवार में हुआ था, प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्रथम श्रेणी से पास किया। एमटेक की पढ़ाई के लिए उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में अपना दाखिल लिया।

उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण कॉलेज ने उन्हें रजत पदक दिया। गौरतलब है कि एक छोटे से गांव से आए V Narayanan ने अपने मेहनत के दम पर पढ़ाई पूरी कर साल 1984 में ISRO ज्वाइन किया।

क्रायोजेनिक इंजन में महत्वपूर्ण योगदान

Narayanan साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में साउंडिंग रॉकेट्स और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (एएसएलवी) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने क्रायोजेनिक इंजन अपना विशेष योगदान दिया। चंद्रयान – 2 और चंद्रयान – 3 के प्रेक्षण में भी वी नारायणन की भूमिका बेहद खास थी।

V Narayanan को मिलेगी इसरो चीफ के अलावा अहम जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इसरो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श के बाद एस सोमनाथ 14 जनवरी 2025 को अपने तीफ के पद से मुक्त हो जाएंगे। गौरतलब है कि अगले 24 महीनों के लिए वी नारायणन प्रमुख के तौर पर अपना चार्ज लेंगे। आपको बताते चले कि बताते चले कि भारत अगले 2 सालों में नियोजित मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन की योजना बना रहा है। इस दौरान वह अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष भी रहेंगे।

Latest stories