Home टेक Vivo T4x 5G पर Flipkart-Amazon ही नहीं, बल्कि यहां भी मिल रहा...

Vivo T4x 5G पर Flipkart-Amazon ही नहीं, बल्कि यहां भी मिल रहा है हजारों रुपये का बंपर डिस्काउंट, 50MP AI कैमरा बनाएगा दीवाना!

Vivo T4x 5G: Flipkart-Amazon ही नहीं, बल्कि इस साइट से भी वीवो के नए फोन पर हजारों रुपये की छूट ली जा सकती है। इसका 50MP AI कैमरा आपको दीवाना बना सकता है।

Photo Credit: Vijay Sales

Vivo T4x 5G: अक्सर लोग बजट स्मार्टफोन खरीदने से पहले किसी तरह का डिस्काउंट तलाशते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो इन दिनों किसी धाकड़ बजट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो इस खबर से आपका काम बन सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी एक एंट्री लेवल फोन है, जिसमें कई सारे एआई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस फोन को आप Flipkart, Amazon से तो खरीद ही सकते हैं। वहीं, अगर Vijay Sales से इस धाकड़ फोन को लेते हैं, तो भी बंपर छूट का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन की तरह ही विजय सेल्स से भी दमदार बचत की जा सकती है।

Vivo T4x 5G पर हजारों रुपये की दमदार छूट

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। ऐसे में यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस एंट्री लेवल फोन को Flipkart, Amazon के साथ ही Vijay Sales पर भी बेचा जा रहा है।

फ्लिपकार्ट, अमेजन के अलावा विजय सेल्स पर भी इसे 22 फीसदी की तगड़ी छूट के साथ अपना बनाया जा सकता है। इसके 6GB रैम-128GB स्टोरेज और Marine Blue वाले कलर वेरिएंट को 17999 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर ऑफर में इसके लिए 13999 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में इस डील में 4000 रुपये की सेविंग हो सकती है।

Photo Credit: Vijay Sales
स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
स्क्रीन6.72 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP + 2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो टी4एक्स 5जी का 50MP AI कैमरा बनाएगा दीवाना!

बजट स्मार्टफोन खरीदने के लिए Vivo T4x 5G फोन एक दमदार ऑप्शन बन सकता है। Flipkart, Amazon के साथ ही Vijay Sales पर भी इसके धांसू फीचर्स की डिटेल दी गई है। फ्लिपकार्ट, अमेजन की तरह ही विजय सेल्स पर भी इस फोन को न्यू अराइवल स्मार्टफोन के तौर पर उतारा गया है।

इसकी खूबियों की बात करें, तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी गई है। 50MP का AI कैमरा किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। बैक पर डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का शूटर लेंस आता है। इसकी 6500mAh की बैटरी आसानी से पूरे दिन चल सकती है। साथ में 44W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version