Home टेक Motorola Razr 60 Ultra MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट के साथ चुराएगा लोगों...

Motorola Razr 60 Ultra MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट के साथ चुराएगा लोगों का दिल! लीक में धांसू फोल्डेबल फोन के कलर्स हुए रिवील

Motorola Razr 60 Ultra: मोटोरोला अपनी फेमस रेजर सीरीज के तहत नया फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है। इसमें MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट मिल सकती है।

0
Motorola Razr 60 Ultra
Photo Credit: Google

Motorola Razr 60 Ultra: फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला ने सैमसंग को टक्कर देने की भरपूर कोशिश की है। इतना ही नहीं, मोटोरोला का यह प्रयास अभी भी जारी है। टेक कंपनी मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन मेकर अपनी चर्चित रेजर सीरीज में विस्तार करने जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेजर 50 अल्ट्रा ने मार्केट में आते ही धमाका मचा दिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रेजर 60 अल्ट्रा भी दमदार खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। Motorola Razr 60 Ultra Price in India फ्लैगशिप कैटेगरी के हिसाब से तय हो सकता है। अभी तक मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत पर कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी हैं।

Motorola Razr 60 Ultra में धूम मचाएगा धांसू प्रोसेसर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन में MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट मिल सकती है। इसके प्रोसेसर में MediaTek का नया वर्जन इसकी क्षमता पर सीधा प्रभाव डाल सकता है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है।

कंपनी इसमें 6.7 इंच की मुख्य POLED डिस्प्ले शामिल कर सकती है। रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9 इंच की मेन डिस्प्ले दी गई थी। ऐसे में लीक खबरों की मानें, तो अपकमिंग फोन में पहले से छोटी स्क्रीन मिल सकती है। हालांकि, इसकी टेक्नोलॉजी में काफी बेहतर अपडेट देखने को मिल सकता है। Motorola Razr 60 Ultra Price in India 80000 रुपये के करीब रह सकती है। मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 1 लाख रुपये तक जाने की संभावना है।

स्पेक्समोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की संभावित डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400X
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी4500mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा32MP

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में मिल सकते हैं ये कलर ऑप्शन्स

ताजा लीक्स में अपकमिंग Motorola Razr 60 Ultra फोल्डेबल फोन के कलर्स पर बड़ी अपडेट आई है। लीक्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर रेजर 60 अल्ट्रा फोन में 3 रंगों का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें Pantone Gibraltar Sea, Pantone Lightest Sky और Spring Bud कलर शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही 32MP का फ्रंट लेंस आने की आशंका जताई जा रही है। Motorola Razr 60 Ultra Price in India 70000 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है। मगर अभी तक मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं किया गया है।

Exit mobile version