Thursday, April 24, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G: Flipkart, Amazon, Vijay Sales नहीं, बल्कि यहां मिल रहा...

Vivo T4x 5G: Flipkart, Amazon, Vijay Sales नहीं, बल्कि यहां मिल रहा है वीवो का यह सबसे सस्ता मॉडल; स्मार्टफोन को यूनिक बनाती है 6500mAh की बैटरी

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: आजकल स्मार्टफोन मार्केट में बजट मॉडल्स की भरमार हैं। इस लिस्ट में वीवो टी4एक्स 5जी फोन का नाम भी आता है। फोन मेकर ने इस फोन को हाल ही में तगड़े फीचर्स के साथ उतारा था। ऐसे में काफी लोग इसकी खूबियों के दीवानें हो चुके हैं। अगर आप किसी एंट्री लेवल पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन को अपनी जेब में रखने की तैयारी कर रहे हैं, तो वीवो के इस मॉडल पर दांव लगा सकते हैं।

इस धांसू मॉडल को Flipkart, Amazon, Vijay Sales के मुकाबले वीवो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने पर अधिक लाभ हो सकता है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, विजय सेल्स की बजाय वीवो की साइट पर कम दाम के साथ इसे लिस्ट किया गया है।

Vivo T4x 5G फोन को यहां से खरीदने पर मिलेगा फायदा!

पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन वीवो टी4एक्स 5जी ने आते ही धमाका मचा दिया था। ऐसे में इसे कम दाम पर खरीदने का सुनहरा अवसर है। जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि इसे Flipkart, Amazon, Vijay Sales जैसी मशहूर शॉपिंग साइट से नहीं लेना है। वीवो की आधिकारिक साइट पर इसका दाम शॉपिंग साइट की तुलना में कम रखा गया है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, विजय सेल्स पर इसके 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट को 14999 रुपये में बेचा जा रहा है।

वीवो की साइट पर इसका असली दाम 17999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर वीवो की वेबसाइट पर इसे 13999 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। ऐसे में ग्राहकों को 1000 रुपये की बचत हो सकती है। वीवो की साइट पर स्टूडेंट को 300 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी लिए जा सकते हैं।

Photo Credit: Vivo
स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
स्क्रीन6.72 इंच
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP + 2MP
सेल्फी कैमरा8MP

वीवो टी4एक्स 5जी को खास बनाती है 6500mAh की पावरफुल बैटरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T4x 5G की सबसे यूनिक खूबी इसकी 6500mAh की बैटरी है। इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर आता है। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 6.72 इंच की धांसू स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है।

ऐसे में पैसों की बचत करने के लिए Flipkart, Amazon, Vijay Sales की बजाय इसे वीवो की साइट से खरीदना बढ़िया रह सकता है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, विजय सेल्स की तरह ही वीवो की ऑफिशियल साइट पर भी कई धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। मगर अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में लोग ज्यादा पैसे खर्च करके इस फोन को अन्य जगहों से खरीदते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories