रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमटेकVivo V60 Pro 5G: पावरफुल एआई खूबियों के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर गेमर्स...

Vivo V60 Pro 5G: पावरफुल एआई खूबियों के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर गेमर्स को बनाएगा दीवाना, 50MP का ट्रिपल कैमरा जीत सकता है दिल; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Vivo V60 Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट में वीवो ने ही यूजर्स को फोन में लुभावना डिजाइन और दमदार बैटरी देकर अपना दीवाना बनाया था। ऐसे में अब वीवो अपने आगामी फोन को लेकर काफी चर्चा बटोर रहा है। जी हां, अपकमिंग वीवो वी60 प्रो 5जी को लेकर कई लीक्स में बताया जा रहा है कि इसमें काफी यूनिक एआई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इससे लोगों के डेली टास्क काफी हद तक आसान हो जाएंगे। साथ ही कंपनी एक बार फिर इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप जोड़ सकती है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी का बेहतर अनुभव मिल सकता है।

वीवो वी60 प्रो 5जी की लॉन्च डिटेल

ताजा लीक्स के मुताबिक, आगामी वीवो वी60 प्रो 5जी की लॉन्च डिटेल दिसंबर 2025 रहने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

वीवो वी60 प्रो 5जी की कीमत

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो वी60 प्रो 5जी की कीमत 40 से 50000 रुपये के आसपास रहने की आशंका जताई जा रही है।

वीवो वी60 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन

इंटरनेट पर कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो वी60 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन काफी दमदार रह सकती हैं। लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो वीवो वी60 प्रो 5जी में एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई पावर्ड प्रोसेसर को भी शामिल करने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीवो वी60 प्रो 5जी की चिपसेट एआई क्षमताओं के साथ धांसू परफॉर्मेंस दे सकती है। इससे फोन का गेमिंग एक्सपीरियंस काफी जानदार रह सकता है। कंपनी इसमें Mediatek Dimensity 9500 की चिप को जोड़ सकती है। इसके साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

स्पेक्सवीवो वी60 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediatek Dimensity 9500
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

Vivo V60 Pro 5G में तहलका मचा सकता है धाकड़ कैमरा सेटअप

कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि आगामी वीवो वी60 प्रो 5जी में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर, जिसमें ओआईएस और ऑटो फोकस जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर आने की आशंका है। साथ ही एलईडी लाइट का सपोर्ट आने की चर्चा है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट सेंसर जोड़ने की उम्मीद है। मगर वीवो ने इसकी कोई भी डिटेल अभी तक आधिकारिक नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories