Home टेक Vivo X200 FE 5G: Vivo X300 आने से पहले वीवो का प्रीमियम...

Vivo X200 FE 5G: Vivo X300 आने से पहले वीवो का प्रीमियम कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, 512GB मॉडल 64999 रुपए नहीं केवल 11948 रुपए में खरीदने का मौका

Vivo X200 FE 5G: वीवो बहुत जल्द अपनी बेहद हाईटेक सीरीज वीवो एक्स300 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लेकिन इसके आने से पहले ही वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता हो गया है। इसे 64999 रुपए की जगह सिर्फ 11948 रुपए में खरीद सकते हैं।

Vivo X200 FE 5G: Picture Credit: Amazon Sale

Vivo X200 FE 5G: चीनी कपंनी वीवो के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं। इसकी वजह है किफायती कीमत और पावरफुल फीचर्स माने जाते हैं। यही वजह है कि, इन्हें खूब पसंद किया जाता है। अपने ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी एक बार फिर से वीवो एक्स300 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही वीवो एक्स200 एफई की कीमतों में कटौती हो गई है। इस फोन को अमेजन से 64999 रुपए की जगह केवल 11948 रुपए खरीद सकते हैं। ये 512GB स्टोरेज से लैस मॉडल है।

Vivo X300 की संभावित कीमत और लॉन्चिंग

वीवो एक्स300 सीरीज में वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल अभी ये सिर्फ चीन में लॉन्च हुई है। इन दोनों फोन्स की संभावित कीमत 1 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। इसे दिसंबर तक भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Vivo X200 FE 5G की कीमत और अमेजन ऑफर

वीवो एक्स200 एफई पर अमेजन 8 फीसदी का ऑफर दे रहा है। इसके बाद ये 64999 रुपए की जगह 59998 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 5000 रुपए बचेंगे।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन

इस फोन पर 48050 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जिसके बाद ये प्रीमियम कैमरे से लैस स्मार्टफोन 11948 रुपए में मिलेगा।जिन लोगों का बजट कम है उन्हें ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन 2909 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ऑफर भी मिल रहा है। जिनका लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहक को कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन का कैमरा

वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन अपने कैमरे के लिए जाना जाता है। अगर आप भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं तो यकीन मानिए इसका कैमरा बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसमें 50MP ZEISS मुख्य कैमरा 100x ज़ूम के साथ मिलता है। इसके साथ ही 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ Sony IMX882 अल्ट्रा-सेंसिटिव सेंसर , f/2.65 अल्ट्रा-लार्ज अपर्चर, 50MP अल्ट्रा सेंसिंग कैमरा , Sony IMX921 VCS बायोनिक सेंसर , ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से क्रिस्टल क्लियर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसका इंटेलिजेंट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट कम लाइट भी क्लियर फोटो को क्लिक करता है।

वीवो के प्रीमियन फोन की बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले

वीवो के इस फोन में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। सबसे बड़ी खासियत इसकी स्टोरेज है। इसमें 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं, 6500mAh बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर चलता है। वहीं, एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

वीवो एक्स200 एफई फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचरवीवो एक्स200 एफई फोन
रैम/ स्टोरेज16 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.31 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 8MP , 50MP और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी6500 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

वीवो एक्स200 एफई फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version