Home टेक Honor Power 2 5G के आते ही खत्म हो जाएगा पावरबैंक का...

Honor Power 2 5G के आते ही खत्म हो जाएगा पावरबैंक का काम! पहली बार मिल सकती है इतनी बड़ी बैटरी; गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले

Honor Power 2 5G: आगामी ऑनर पावर 2 5जी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी पावर देखने को मिल सकती है। इसके साथ 100 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।

Honor Power 2 5G
Honor Power 2 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Honor Power 2 5G: इंडियन फोन मार्केट में ऑनर कंपनी ने अपना कारोबार बंद कर दिया था। मगर फिर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऑनर ने एक बार फिर इंडिया में एंट्री ले ली है। ऐसे में अब हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि टेक कंपनी अपने अगले प्रीमियम फोन के साथ लोगों को अपना दीवाना बना सकती है। हम बात कर रहे हैं ऑनर पावर 2 5जी की। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि चाइनीज फोन मेकर इस दमदार मोबाइल को जल्द ही बाजार में उतार सकता है। इसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी पावर देखने को मिल सकती है।

Honor Power 2 5G इतने दाम पर जल्द हो सकता है लॉन्च

लीक्स की मानें, तो अपकमिंग ऑनर पावर 2 5जी फोन को मार्च 2026 तक इंडिया में लाने की योजना है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन को दिसंबर 2025 तक चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च करने का अनुमान है। इसका संभावित दाम 60 से 70000 रुपये के आसपास रहनी संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

ऑनर पावर 2 5जी में धूम मचाएगी 10000mAh की बैटरी

कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी ऑनर पावर 2 5जी फोन में पहली बार 10000mAh की बैटरी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इस मोबाइल की मोटाई सिर्फ 8mm रहना की उम्मीद है। ऐसे में फोन की थिकनेस अधिक नहीं होगी। साथ ही भारी क्षमता की बैटरी आने के बाद भी इस फोन का कुल वजन 200 ग्राम से कम रहने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद नॉर्मल इस्तेमाल पर 2 दिन चल सकती है। वहीं, गेमिंग मोड पर इसकी बैटरी एक दिन से अधिक काम कर सकती है।

स्पेक्सऑनर पावर 2 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी10000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

धाकड़ चिपसेट से गेमर्स की आएगी मौज

सोशल मीडिया पर कई लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग ऑनर पावर 2 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में फोन में आलीशान गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन आते ही गेमर्स का फेवरेट बन सकता है। फोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। कंपनी इसमें 6.78 इंच की एलटीपीओ डिस्प्ले और 144 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट जोड़ी सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version