सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo X200 FE अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में गर्दा उड़ाएगा Zeiss ब्रांड ट्रिपल...

Vivo X200 FE अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में गर्दा उड़ाएगा Zeiss ब्रांड ट्रिपल रियर कैमरा, क्या दे पाएगा OnePlus 13s को चुनौती? जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Vivo X200 FE: स्मार्टफोन मार्केट में वीवो अपने ग्राहकों को एक के बाद एक बड़ा सरप्राइज दे रहा है। जी हां, फोन मेकर वीवो ने हाल ही में Vivo T4 Lite 5G और Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। मगर अब अपने अपकमिंग फोन वीवो एक्स200 एफई को लेकर छाई हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई को कॉम्पैक्ट फोन के तौर पर उतारने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इसका मुकाबला OnePlus 13s फोन के साथ होने की संभावना है।

Vivo X200 FE Launch Date in India

आगामी वीवो एक्स200 एफई फोन को कॉम्पैक्ट कैटेगरी में अगले महीने पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में लॉन्च डेट 10 जुलाई 2025 होने की उम्मीद है।

Vivo X200 FE Expected Price in India

कई लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग वीवो एक्स200 एफई फोन का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में संभावित कीमत 70000 रुपये से ज्यादा रहने की आशंका है।

वीवो एक्स200 एफई की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo X200 FE Specs

फोन मेकर ने वीवो एक्स200 एफई फोन के टीजर में बताया है कि इसमें काफी दमदार कैमरा सेटअप आएगा। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई में Zeiss ब्रांड ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा आने की चर्चा है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट शूटर मिलने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, वीवो एक्स200 एफई के स्पेक्स के तहत इसमें 6.31 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 9300+ SoC चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की उम्मीद है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9300+ SoC
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स200 एफई का OnePlus 13s के साथ मुकाबला?

अपकमिंग Vivo X200 FE स्मार्टफोन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। वहीं, कुछ समय पहले OnePlus 13s फोन ने कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ धमाका किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीवो एक्स200 एफई फोन डिजाइन के मामले में वनप्लस के कॉम्पैक्ट को पछाड़ पाता है या नहीं। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स की कोई औपचारिक सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories