Home टेक Vivo X200 Pro Mini: इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस यूजर्स को बनाएगा दीवाना! लड़कियों...

Vivo X200 Pro Mini: इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस यूजर्स को बनाएगा दीवाना! लड़कियों को आकर्षित कर सकता है धाकड़ ट्रिपल कैमरा सेटअप

Vivo X200 Pro Mini: वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस यूजर्स को दीवाना बना सकता है। यह फोन Vivo X200 Series के तहत धमाका कर सकता है।

0
Vivo X200 Pro Mini
Photo Credit: Google

Vivo X200 Pro Mini: फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस वक्त कई धांसू मॉडल लाइनअप के साथ मार्केट में धमाका करने के लिए तैयार है। इस कड़ी में वीवो का नाम भी शुमार है। Vivo X200 Series के तहत फोन मेकर कंपनी एक कमाल का मिनी मॉडल वीवो एक्स200 प्रो मिनी लाने की तैयारी कर रही है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर चिपसेट तक काफी यूनिक देखने को मिल सकता है। यही वजह है कि इंटरनेट पर वीवो एक्स200 सीरीज एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गई है।

Vivo X200 Pro Mini में मिल सकती है 6.31 इंच की क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो एक्स200 प्रो मिनी Vivo X200 Series के तहत मार्केट में एंट्री ले सकता है। लीक में बताया जा रहा है कि वीवो एक्स200 सीरीज के अंतर्गत इस मॉडल को थोड़ा अफोर्डेबल बनाया जा सकता है। इस फोन में छोटी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीवो इस मिनी फोन में 6.31 इंच की क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले के साथ इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।

वहीं, इस मोबाइल में पावरफुल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ 3.6 गीगाहर्ट्ज की सिंगल कोर कलॉक स्पीड दी जा सकती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस और Origin OS से लैस हो सकता है। वीवो का यह फोन 16GB रैम के साथ काफी स्मूद मल्टीटास्किंग की सुविधा दे सकता है। डिवाइस में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज आने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 प्रो मिनी की संभावित डिटेल्स
स्क्रीन6.31 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
बैटरी5700mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो एक्स200 प्रो मिनी का ट्रिपल कैमरा लड़कियों को कर सकता है आकर्षित

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन में धाकड़ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की आशंका है। Vivo X200 Series के इस अपकमिंग फोन में 50MP के तीन दमदार कैमरा मिलने की जानकारी है। कैमरा मॉड्यूल में OIS, ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश लाइट, डिजिटल जूम की सुविधा दी जा सकती है। वहीं, सेल्फी लवर्स और वीडियो कॉलिंग करने वालों के लिए 32MP का अल्ट्रावाइड एंगल फ्रंट कैमरा काफी बढ़िया हो सकता है। यही वजह है कि वीवो एक्स200 सीरीज के इस मिनी स्मार्टफोन का कैमरा लड़कियों को आकर्षक लग सकता है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें 5700mah की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। इस मोबाइल की संभावित कीमत 75000 रुपये के आसपास हो सकती है। वीवो इसे अप्रैल तक मार्केट में पेश कर सकती है। मगर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

Exit mobile version