Home टेक Vivo X200 Ultra: 50MP ट्रिपल कैमरा, 6.67 इंच की डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट...

Vivo X200 Ultra: 50MP ट्रिपल कैमरा, 6.67 इंच की डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 6200mAh की बैटरी के साथ इस दिन लेगा एंट्री

Vivo X200 Ultra: वीवो के अपकमिंग फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा, 6.67 इंच की डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। 6200mAh की बैटरी के साथ फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है।

Photo Credit: Google Vivo X200 Ultra

Vivo X200 Ultra: वीवो स्मार्टफोन में कैमरा सबसे बड़ी खूबी होती है। मगर इस बात यूजर्स को सिर्फ कैमरे की खासियत नहीं मिलेंगी। बल्कि साथ में दमदार डिजाइन, पावरफुल बैटरी और हाईटेक इमेजिंग चिप को भी जोड़ा जाएगा। वीवो एक्स200 अल्ट्रा फोन इस तरह से फ्लैगशिप कैटेगरी का नया किंग बन सकता है। फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 21 अप्रैल 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन मेकर ने इसके कलर वेरिएंट भी रिवील कर दिए हैं।

Vivo X200 Ultra में मिल सकता है 50MP ट्रिपल कैमरा सेंसर

फोन मेकर ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Black, White, Lavender, Mint Blue और Red कलर के विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही फोन के बैक साइड पर यूनिक तरह कै पैटर्न देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन को ग्लास सरफेस और बोल्ड लुक के साथ उतार सकती है। फोन की फोटो देखने पर पता चलता है कि इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल में 50MP के तीन सेंसर आने की संभावना है। इसमें 32MP का सेल्फी शूटर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि फ्लैगशिप मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में पहली बार इमेजिंग चिप को शामिल किया जा सकता है।

Photo Credit: Vivo
स्पेक्सवीवो एक्स200 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400+
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी6200mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो एक्स200 अल्ट्रा में धमाका कर सकती है 6200mAh की दमदार बैटरी

अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि Vivo X200 Ultra फोन में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इस मोबाइल को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ उतारा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर को जोड़ा जा सकता है। वहीं, यूजर्स को बैटरी की चिंत नहीं रहेगी। इसमें 6200mAh की बैटरी के साथ 90W का फ्लैश चार्जर आने की चर्चा है। इसके साथ 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया जा सकता है। इसकी कीमत 65000 रुपये के करीब रह सकती है। इंडिया में इस फोन को लॉन्च करने की कोई भी आधिकारिक डिटेल नहीं है। फिलहाल इसे चीन के बाजार में ही उतारा जाएगा।

Exit mobile version